Loading election data...

बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को जरूर लगाएं इन चीजों का भोग, हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता

Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की विधिवत पूजा करने से बुद्धि, बल की प्राप्ति होती है. आप मां सरस्वती को प्रसन्न करके सुख-समृद्धि, धन संपदा के साथ ज्ञान पाना चाहते हैं, तो इस दिन उन्हें पीले चीजों का भोग लगाएं.

By Radheshyam Kushwaha | February 11, 2024 11:09 AM
an image

Basant Panchami 2024: हिंदू धर्म में माघ मास की पंचमी तिथि का विशेष महत्व है, इस तिथि को बसंत पंचमी के नाम से जाना जाता है, इस दिन से बसंत ऋतु की की शुरुआत होती है. बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा करने का विधान है. बसंत पंचमी का पर्व हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन मनाया जाता है, इस साल बसंत पंचमी 14 फरवरी दिन बुधवार को पड़ रही है.

मां सरस्वती की विधिवत पूजा

बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की विधिवत पूजा करने से बुद्धि, बल की प्राप्ति होती है. आप मां सरस्वती को प्रसन्न करके सुख-समृद्धि, धन संपदा के साथ ज्ञान पाना चाहते हैं, तो इस दिन उन्हें पीले चीजों का भोग लगाएं. मां सरस्वती को पीले चीजें अति प्रिय है, इस दिन मां सरस्वती को पीले रंग की चीजों लगाने से वह अति प्रसन्न होती है. बसंत पंचमी के दिन किन छह तरह के पीले भोग को लगाने से क्या-क्या लाभ मिलेगा.

मां सरस्वती को इन चीजों का जरूर लगाएं भोग

बेसन के लड्डू

बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को बेसन के लड्डू का भोग लगाना चाहिए. मां सरस्वती के साथ भगवान विष्णु को अति प्रसन्न होते हैं.

पीले मीठे चावल

बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को पीले रंग के मीठे चावल भोग में चढ़ाना चाहिए. इन्हें मां सरस्वती को चढ़ाने से जीवन में सकारात्मक एनर्जी बढ़ती है.

केसर हलवा

बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को केसर हलवा का भोग लगाना चाहिए. मां सरस्वती को ये भोग अति प्रिय है. इस भोग को लगाने से हर एक कष्ट से निजात पा लेता है.

Also Read: बसंत पंचमी पर महादेव को मिथिला के लोग चढ़ाएंगे तिलक, जानें कब होगा बाबा बैद्यनाथ का विवाह

राजभोग

मां सरस्वती को राजभोग भी अति पसंद है, इसलिए बसंत पंचमी के दिन उन्हें पीले रंग का राजभोग चढ़ा सकते हैं. शिक्षा और कला के क्षेत्र में सफलता पाता है और सौभाग्य की वृद्धि होती है.

मालपुआ

बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को मालपुए का भोग लगाने से एकाग्रता की कमी दूर होती है. लंबे समय से करियर और शिक्षा में चली आ रही समस्याएं समाप्त हो सकती है.

रबड़ी का भोग

बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को केसर की रबड़ी का भोग भी लगाया जाता है. यह ज्ञान की देवी को प्रसन्न करने के लिए बहुत अच्छा माना जाता है, इस शुभ अवसर पर मां सरस्वती की विधि अनुसार पूजा करते हैं और उन्हें यह भोग अर्पित करते हैं.

Exit mobile version