अलीगढ़ : बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री गुरुवार को नीदरलैंड पहुंचकर वहां के शिक्षा मंत्री रॉबर्ट डी ग्राफ से मिले है. बेसिक शिक्षा मंत्री अलीगढ़ में अतरौली विधानसभा से भाजपा के विधायक हैं और प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री का पद भी है. गुरुवार को वह नीदरलैंड पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने नीदरलैंड सरकार में मंत्रियों से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने पर भी चर्चा की गई. बेसिक शिक्षा मंत्री ने अपने नीदरलैंड दौरे के दौरान वहां की तस्वीरों को सोशल मीडिया ग्रुप पर साझा किया है. उनके नीदरलैंड दौरे को लेकर अलीगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता जाहिर किया है.
बेसिक शिक्षा मंत्री ने नीदरलैंड पहुंचकर वहां की शिक्षा प्रणाली को समझा. नीदरलैंड में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री के साथ शिक्षा को लेकर व्यापक चर्चा हुई. वहां की शिक्षा को लेकर ‘अर्ली वार्निंग सिस्टम’ के बारे में जाना. नीदरलैंड के प्राइमरी और सेकेंडरी एजुकेशन के मंत्री डेनिस वारसम से शिष्टाचार भेंट की. उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री ने नीदरलैंड के समान अवसर और शैक्षिक सहायता के प्रतिनिधियों द्वारा डच शिक्षा प्रणाली के बारे में जानकारी की. वही विद्यालय से छात्रों के ड्रॉपआउट से निपटने को लेकर भी विचार मंथन किया गया. डच अधिकारियों ने बताया कि ऐसे बच्चों की पहचान कैसे करते हैं. जो बच्चे ड्रॉपआउट होते हैं.
हालांकि दिल्ली सरकार के प्राइमरी स्कूल के टीचर प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड जाने का मामला सुर्खियों में था. जिसे दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शिक्षकों को विदेश भेजने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी देने में देरी की थी. जिसको लेकर उपराज्यपाल की अरविंद केजरीवाल से तकरार भी हुई थी. उपराज्यपाल ने दिल्ली के सरकारी टीचर्स को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजने के प्रस्ताव को बाद में मंजूरी दे दी थी.
रिपोर्ट- आलोक सिंह, अलीगढ़