बंगाल में कांग्रेस के इकलौते विधायक बायरन विश्वास तृणमूल कांग्रेस में शामिल, अभिषेक बनर्जी ने दिलायी सदस्यता

पश्चिम बंगाल में एक बार फिर कांग्रेस शून्य हो गयी है. जी हां. कांग्रेस के एकमात्र विधायक बायरन विश्वास ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है. बंगाल में सत्तारूढ़ दल टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने उन्हें पार्टी में शामिल करवाया.

By Agency | May 29, 2023 6:10 PM
an image

पश्चिम बंगाल विधानसभा में कांग्रेस के इकलौते विधायक बायरन विश्वास सोमवार को सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गये. टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में पश्चिम मेदिनीपुर जिले में उन्होंने ममता बनर्जी की पार्टी का झंडा थाम लिया.

बायरन विश्वास ने घाटाल में टीएमसी का झंडा थामा

मुर्शिदाबाद जिले में अल्पसंख्यक बहुल सागरदिघी निर्वाचन क्षेत्र से विधायक विश्वास सत्तारूढ़ पार्टी के जनसंपर्क अभियान तृणमूल नवज्वार के दौरान घाटाल क्षेत्र में टीएमसी में शामिल हो गये.

अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में टीएमसी में शामिल हुए कांग्रेस के बायरन

तृणमूल कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, ‘आज जनसंजोग यात्रा के दौरान अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में सागरदिघी के कांग्रेस विधायक बायरन विश्वास हमारे साथ शामिल हुए. हम उनका तृणमूल कांग्रेस परिवार में तहे दिल से स्वागत करते हैं.’

टीएमसी ने किया ट्वीट

टीएमसी के ट्वीट में कहा गया, ‘भाजपा की विभाजनकारी और भेदभावपूर्ण राजनीति के खिलाफ लड़ने के अपने संकल्प को मजबूत करने के लिए, आपने सही मंच चुना है. साथ मिलकर, हम जीतेंगे.’

विधानसभा उपचुनाव में सागरदिघी सीट से जीते थे बायरन

बायरन विश्वास ने इस साल की शुरुआत में हुए बंगाल विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के टिकट पर सागरदिघी सीट पर जीत दर्ज की थी. इस तरह राज्य विधानसभा में कांग्रेस का खाता खुला था, क्योंकि वर्ष 2021 के विधानसभा चुनावों में पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया था.

Also Read: कांग्रेस का खुला खाता, सागरदिघी उपचुनाव में बायरन विश्वास ने तृणमूल के देबाशीष बनर्जी को 22,986 वोट से हराया

2021 में कांग्रेस ने वामदलों और आईएसएफ से किया था गठबंधन

वर्ष 2021 में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी ने वामदलों और आईएसएफ के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. आईएसएफ का एक उम्मीदवार जीत पाया था. कांग्रेस और वामदलों के सभी उम्मीदवार हार गये थे. उपचुनाव में कांग्रेस का खाता खुला था, लेकिन बायरन के टीएमसी में शामिल होने के बाद एक बार फिर कांग्रेस सदस्यों की संख्या शून्य हो गयी है.

Exit mobile version