धनबाद के BBMKU प्रशासन ने निजी बीएड कॉलेजों का संबद्धता शुल्क बढ़ाया, अब 1.5 लाख की जगह देने होंगे इतने रुपये
नये शुल्क को वर्ष 2022-24 सत्र से लागू भी कर दिया गया है. कॉलेजों को यह शुल्क प्रत्येक सत्र के लिए देना होगा. 2022-24 सत्र शुल्क धनबाद व बोकारो के सभी निजी बीएड कॉलेजों ने भुगतान कर दिया है.
धनबाद के बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) प्रशासन ने निजी बीएड कॉलेजों की संबद्धता शुल्क बढ़ा दी है. अब निजी बीएड कॉलेजों के 1.5 लाख की जगह तीन लाख रुपये संबद्धता शुल्क कर दिया गया है. नये शुल्क को वर्ष 2022-24 सत्र से लागू भी कर दिया गया है. कॉलेजों को यह शुल्क प्रत्येक सत्र के लिए देना होगा. 2022-24 सत्र शुल्क धनबाद व बोकारो के सभी निजी बीएड कॉलेजों ने भुगतान कर दिया है. हालांकि निजी बीएड कॉलेज संचालक इसका विरोध कर रहे हैं. बीएड कॉलेज संचालकों ने कुलपति प्रो शुकदेव भोइ के सामने उनके कॉलेजों को एक बार शुल्क लेकर स्थायी संबद्धता देने की मांग भी की थी, लेकिन उनकी मांग ठुकरा दी गयी थी.
अंशदान देने से किया था मना
विवि प्रशासन ने यह कदम निजी बीएड कॉलेजों द्वारा कोर्स फीस में 20 प्रतिशत अंशदान देने से इंकार करने के बाद उठाया है. बता दें कि विवि एकेडमिक काउंसिल ने निर्णय लेते हुए यह अंशदान मांगा था. इनसे 2018 से विश्वविद्यालय गठन के समय से अब तक की अवधि की राशि देने के लिए कहा था.
नामांकन शुल्क पर पड़ेगा असर
विवि द्वारा संबद्धता शुल्क बढ़ने का असर सत्र 2022-24 के दौरान निजी बीएड कॉलेजों में नामांकन शुल्क पर पड़ेगा. निजी बीएड कॉलेज यह पैसा छात्रों से वसूलेंगे. अभी बीएड कॉलेजों में शीघ्र ही नामांकन शुरू होगा. ऐसे में निजी कॉलेज फीस में अघोषित रूप से वृद्धि कर सकते हैं. विवि द्वारा बीएड कोर्स के लिए 1.5 लाख रुपये का शुल्क तय है. निजी बीएड कॉलेज इसे 1.60 लाख से लेकर 1.75 लाख रुपये कर सकते हैं.
कल बीबीएमकेयू और एसएसएलएनटी कॉलेज का निरीक्षण करेंगे प्रधान सचिव
राज्य के तकनीकी शिक्षा कौशल विकास और उच्च शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव राहुल पुरवार शुक्रवार को धनबाद आयेंगे. श्री पुरवार अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान बीबीएमकेयू के भेलाटांड़ स्थित नये परिसर का निरीक्षण करेंगे. इस दौरान वह विवि की शिफ्टिंग में आ रही तकनीकी अर्चन का जायजा लेंगे. विवि प्रशासन ने शिफ्टिंग के लिए करीब 40 करोड़ रुपये का फंड राज्य सरकार से मांगा है. इनके दौरे के बाद फंड जारी किए जाने की संभावना है. शिफ्टिंग को लेकर वह कुलपति प्रो शुकदेव भोइ, रजिस्ट्रार डॉ सुधिंता सिन्हा, विवि शिफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष सह डीएसडब्ल्यू डॉ एसके सिन्हा और सीसीडीसी डॉ एके माजी समेत विवि के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. वह विवि के बाद एसएसएलएनटी महिला कॉलेज का भी निरीक्षण करेंगे. राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर में कॉलेज को सेकेंड कैंपस के लिए मिले 10 एकड़ जमीन के अधिग्रहण पर चर्चा करेंगे. साथ ही कॉलेज के मौजूदा आधारभूत संरचना का भी जायजा लेंगे. प्रधान सचिव के दौरे को लेकर विवि और एसएसएलएनटी महिला कॉलेज प्रशासन को उनके कार्यालय से पत्र भेज दिया गया है.
Also Read: Jharkhand: कड़ाके की ठंड में प्रेमी के लिए 40 घंटे से अनशन पर बैठी प्रेमिका, बोली- एक बार उसे बुलाओ…