BBMKU : यूजी-पीजी में नामांकन को लेकर आज से फिर खुलेगा चांसलर पोर्टल

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में पीजी और इसके अधीन कॉलेजों के यूजी कोर्स में नामांकन के लिए गुरुवार से चांसलर पोर्टल खुल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2023 7:46 AM

वरीय संवाददाता, धनबाद : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में पीजी और इसके अधीन कॉलेजों के यूजी कोर्स में नामांकन के लिए गुरुवार से चांसलर पोर्टल खुल रहा है. कॉलेजों में इतिहास को छोड़ ज्यादातर विषयों में सीटें खाली हैं. ऐसे में धनबाद व बोकारो के सभी कालेजों में अधिक संख्या में रिक्त सीटों वाले विषयों में नामांकन के लिए फिर से चांसलर पोर्टल खोला जा रहा है. यूजी में नामांकन के लिए वैसे छात्रों को नये सिरे से आवेदन देना होगा, जिनका नाम मेरिट लिस्ट था पर नामांकन नहीं ले सके थे. दोनों कोर्स के लिए आवेदन देने की अंतिम तिथि 19 नवंबर है.

पीजी के इन विषयों में नामांकन के लिए भरे जा सकेंगे आवेदन

पीजी में आर्ट एंड कल्चर में वोकल म्यूजिक, बांग्ला, फारेन लैंग्वेज, हिंदी, दर्शनशास्त्र, संस्कृत, उर्दू, पर्यावरण विज्ञान व आपदा प्रबंधन, भूगर्भशास्त्र, कंप्यूटर साइंस, अर्थशास्त्र, मैनेजमेंट स्टडीज, मास कम्युनिकेशन, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र और एमए इन एजुकेशन की खाली सीटों पर नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे. वैसे छात्रों को फिर से आवेदन होगा, जिनका नाम पहले मेरिट लिस्ट में आया था. लेकिन नामांकन नहीं लिया था.

गुरुवार से छुट्टियां शुरू

बीबीएमकेयू में दिवाली व छठ की छुट्टियां गुरुवार से शुरू हो रही हैं. अवकाश के बाद 23 नवंबर से विश्वविद्यालय खुलेगा. इसके बाद भी इन कोर्स में नामांकन के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शुरू होगा.

  • बीबीएमकेयू में आज से दिवाली व छठ की छुट्टियां शुरू

Also Read: धनबाद : ठंड के साथ ही बढ़ते वायु प्रदूषण ने बढ़ायी चिंता, पीएम 2.5 के स्तर में अत्यधिक इजाफा, लोग परेशान

Next Article

Exit mobile version