Loading election data...

धनबाद के BBMKU में यूजी सत्र-दो और चार के प्रैक्टिकल की तारीख बदली, अब इतने दिसंबर तक भर सकते हैं फॉर्म

धनबाद के बीबीएमकेयू के परीक्षा विभाग ने बीएड सेमेस्टर दो (सत्र 2021-23) का परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 10 से 15 दिसंबर तक का समय दिया है. इसके बाद विद्यार्थी 500 रुपया विलंब दंड के साथ 16 से 18 दिसंबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2022 12:42 PM

Dhanbad News: धनबाद के बीबीएमकेयू के परीक्षा विभाग ने यूजी सेमेस्टर दो ( सत्र 2021-24) और यूजी सेमेस्टर चार ( सत्र 2020-23 ) के कुछ विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है. अब केमिस्ट्री कोर और जनरल की प्रैक्टिकल परीक्षा 17 दिसंबर से 22 दिसंबर तक होगी. वहीं जूलॉजी कोर की प्रैक्टिकल परीक्षा 12 दिसंबर से 22 दिसंबर तक होगी. सायकोलॉजी कोर की परीक्षा 20 दिसंबर से 22 दिसंबर तक, जबकि होम साइंस कोर और जनरल की परीक्षा 18 और 19 दिसंबर को होगी. सभी परीक्षाओं का केंद्र एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में होगा. यूजी सेमेस्टर-2 और सेमेस्टर फोर के इन सत्रों की बाकी परीक्षाएं, परीक्षा केंद्र एवं परीक्षा तिथि पूर्ववत रहेगी.

नौ दिसंबर से भरे जायेंगे एमए इन एजुकेशन के परीक्षा फॉर्म

एमए इन एजुकेशन सेमेस्टर-2 सत्र 2021-23 के विद्यार्थी नौ दिसंबर से 13 दिसंबर तक परीक्षा प्रपत्र भर सकते हैं. वहीं 500 रुपया विलंब दंड के साथ विद्यार्थी 14 से 16 दिसंबर तक परीक्षा प्रपत्र भर सकते हैं. विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क के रूप में 750 रुपया का भुगतान करना होगा. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल ने प्रैक्टिकल परीक्षा में तिथि के बदलाव व परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि से संबंधित नोटिफिकेशन नौ दिसंबर को जारी कर दिया है. परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भरें जायेंगे.

Also Read: धनबाद IIT-ISM को 10 करोड़ रुपये देने की घोषणा : नरेश कुमार वशिष्ठ
आज से भरें बीएड, एमएड के परीक्षा फॉर्म

बीबीएमकेयू के परीक्षा विभाग ने बीएड सेमेस्टर दो (सत्र 2021-23) का परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 10 से 15 दिसंबर तक का समय दिया है. इसके बाद विद्यार्थी 500 रुपया विलंब दंड के साथ 16 से 18 दिसंबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. इसके लिए उन्हें कुल 2050 का शुल्क भुगतान करना होगा. वहीं विद्यार्थी एमएड सेमेस्टर-2 सत्र 2021-23 का परीक्षा फॉर्म 10 से 15 दिसंबर तक भर सकते हैं. इसके बाद 500 रुपया विलंब दंड के साथ 16 और 17 दिसंबर को फाॅर्म भरा जा सकता है. विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क के रूप में 2550 रुपया का भुगतान करना होगा.

पीजी हिंदी विभाग के शोधार्थियों ने प्रस्तुत किया शोध पत्र

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय हिन्दी पीजी विभाग में शुक्रवार को शोधार्थियों ने शोध पत्र प्रस्तुत किया. मानविकी संकाय की अध्यक्ष डॉ रीता शर्मा की अध्यक्षता में हिंदी विभाग के तीन पीएचडी शोधार्थियों का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. दीपक ठाकुर ,स्वाति सुलभ एवं मेघा सिंह ने अपने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये.

Next Article

Exit mobile version