धनबाद के BBMKU में असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति में विवाद, जब हम नेट-पीएचडी पास तो लिखित परीक्षा क्यों ?

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सुखदेव भोइ की ओर से लिखित परीक्षा के माध्यम से संविदा पर सहायक प्राध्यापक नियुक्त करने की घोषणा का विरोध शुरू हो गया है. विरोध करने वाले अभ्यर्थी इस निर्णय पर सवाल उठा रहे हैं.

By Rahul Kumar | October 16, 2022 1:21 PM
an image

Dhanbad News: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सुखदेव भोइ की ओर से लिखित परीक्षा के माध्यम से संविदा पर सहायक प्राध्यापक नियुक्त करने की घोषणा का विरोध शुरू हो गया है. विरोध करने वाले अभ्यर्थी इस निर्णय पर सवाल उठा रहे हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि जब वह नेट क्वालिफाइड या पीएचडी किए हुए हैं, तो फिर लिखित परीक्षा की बात क्यों की जा रही है? नियमनानुसार विवि के लिए स्थायी सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति के लिए नेट पास या फिर पीएचडी किए हुए अभ्यर्थियों को जेपीएससी भी केवल साक्षात्कार लेता है. वर्ष 2018 -19 में विवि में संविदा सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति के लिए जब उन लोगों ने आवेदन दिया था उस समय भी विवि की ओर से ऐसी शर्त नहीं रखी गयी थी.

क्या कहते हैं उम्मीदवार

बोकारो के रहने वाले राकेश कुमार ने 2017 में हिंदी से नेट पास किया था. उन्होंने भी 2018 में बीबीएमकेयू में संविदा पर सहायक प्राध्यापक पद के लिए आवेदन दिया था. किसी भी विवि में नेट पास या पीएचडी किए हुए अभ्यर्थियों के शिक्षक के तौर नियुक्ति के लिए केवल साक्षात्कार लिया जाता है. नेट परीक्षा पास करने से ही उन्हें विवि या महाविद्यालय में शिक्षक बनने के पात्र हो जाते हैं. ऐसे में फिर से उन्हें लिखित परीक्षा में बैठने के लिए कहना, पूरी तरह के नियम के खिलाफ है. झरिया की रहने वाली सीमा राय बताती है कि वह हिस्ट्री में नेट पास करने के साथ पीएचडी भी की हैं. वह विवि के निर्णय से आहत हैं. जरूरत पड़ने पर वह न्यायालय का भी दरवाजा खटखटायेगी.

सरकारी आइटीआइ में फैशन डिजाइनिंग एंड टेक्नोलॉजी का नया कोर्स शुरू

सरकारी आइटीआइ धनबाद में इसी सत्र (2022-2023) से फैशन डिजाइनिंग एंड टेक्नोलॉजी का नया कोर्स शुरू होगा. यह निर्णय शनिवार को संस्थान में हुई संस्थान प्रबंधन समिति की बैठक में लिया गया. अध्यक्षता कुंतल कुमार मित्रा ने की. कोर्स के लिए संस्थान में कुल 24 सीट है. नामांकन के लिए आवेदन भी शुरू हो चुके हैं. अंतिम तिथि 26 अक्तूबर है. बताया गया कि एक वर्षीय कोर्स के नामांकन के लिए श्रम विभाग से संबद्धता प्राप्त हो गयी है. संबंधित ट्रेड का लैब भी तैयार है. एक नवंबर से छात्र-छात्राओं का प्रशिक्षण भी शुरू हो जायेगा. सरकारी आइटीआइ के विकास संबंधी अन्य विभिन्न कार्यों पर भी विस्तार से चर्चा हुई. निर्णय लिया गया कि संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की ऑन जॉब ट्रेनिंग एमपीएल धनबाद में करायी जायेगी. संस्थान के प्रशिक्षण अधिकारी को भी प्रशिक्षण दिया जायेगा. सरकारी आइटीआइ धनबाद में अब 18 ट्रेड हो गया है. बैठक में जिला नियोजन पदाधिकारी सह व्ययन पदाधिकारी सह निकासी सचिव आनंद कुमार, नामांकन प्रभारी राकेश कुमार, टीपीएसडीआइ मैथन उपेंद्र कुमार सिंह, तरूण कुमार, सौरभ कुमार, प्रभारी प्राचार्य सरकारी आइटीआइ धनबाद, प्राचार्य सरकारी आइटीआइ धनबाद , सरकारी आइटीआइ गोविंदपुर प्रभारी प्राचार्य, सरकारी आइटीआइ बाघमारा प्रभारी प्राचार्य उपस्थित थे.

स्थायी संबद्धता प्राप्त कॉलेजों के स्थायी शिक्षक भी बन सकेंगे पीएचडी गाइड

बीबीएमकेयू अब स्थायी संबद्धता प्राप्त कॉलेजों के स्थायी शिक्षकों को पीएचडी गाइड बनने का मौका देगा. इसको लेकर इन कॉलेजों के ऐसे शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं. विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल ने बताया कि इसको लेकर विवि के एकेडमिक काउंसिल और सिंडिकेट ने प्रस्ताव पास कर दिया है. इसके साथ विवि में सभी विषयों के पीएचडी सीटों में 25 प्रतिशत वृद्धि करने का भी निर्णय लिया है. इन छात्रों को संबद्ध कॉलेजों के शिक्षकों के अधीन पीएचडी करने का मौका मिलेगा. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि बढ़ी हुई सीटों के लिए पीएचडी प्रवेश परीक्षा का दूसरे चरण में शीघ्र ही रिजल्ट जारी किया जाएगा.

Exit mobile version