BBMKU : तीन दिवसीय यूथ फेस्टिवल को विवि की कल्चरल कमेटी ने दी मंजूरी, 29 जनवरी से होगा सुभारंभ
बीबीएमकेयू में 2023 - 24 का तीन दिवसीय युवा महोत्सव 29 जनवरी से होगा. शनिवार को कुलपति प्रो पवन कुमार पोद्दार की अध्यक्षता में हुए विवि कल्चरल कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया.
बीबीएमकेयू में 2023 – 24 का तीन दिवसीय युवा महोत्सव 29 जनवरी से होगा. शनिवार को कुलपति प्रो पवन कुमार पोद्दार की अध्यक्षता में हुए विवि कल्चरल कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया. इस वर्ष विवि का महोत्सव की मेजबानी बीबीएमकेयू पीजी विभाग कर रहा है. इसका आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में किया जायेगा. इसमें युवा महोत्सव के आयोजन को लेकर 18 कमेटियों का भी गठन किया गया. यह कमेटियां इसके आयोजन में सहयोग करेंगी. बैठक में डीएसडब्ल्यू डॉ पुष्पा कुमारी, कल्चरल कमेटी की मेंबर सेक्रेट्री डॉ ताप्ति चक्रवर्ती, एसएसएलएनटी कॉलेज की प्राचार्य डॉ शर्मिला रानी, आरएसपी कॉलेज के प्राचार्य डॉ जेएन सिंह, सिंदरी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ केके पाठक और जीएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय प्रसाद मौजूद थे. इस बैठक में तय किया गया कि युवा महोत्सव के बजट पर विवि वित्त समिति निर्णय लेगी. इसके लिए जल्द ही वित्त समिति की बैठक बुलायी जायेगी. प्रभारी कुलपति ने इस बात को सुनिश्चित करने के लिए कि इस में अधिक से अधिक संख्या में विवि के कॉलेज हिस्सा ले.