BBMKU धनबाद में पहली बार विदेशी भाषा में विद्यार्थी मिलने की उम्मीद, अब तक नामांकन न होने की ये थी वजह
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में पहली बार विदेशी भाषा विभाग में छात्रों के नामांकन लेने की संभावना है. यह उम्मीद जर्मन भाषा में पीजी के लिए जतायी जा रही है. अब तक दाखिला न होने की वजह छात्रों के इस भाषा के जानकार न होना है
धनबाद: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) में 10 अक्तूबर से 28 पोस्ट ग्रेजुएट विभागों में नामांकन शुरू हो रहा है. पिछले पांच वर्षों से विवि के इन सभी विभागों में नामांकन के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं. लेकिन हर वर्ष 28 में केवल 27 विभागों में ही छात्रों का नामांकन हो पाता है. फॉरेन लैंग्वेज विभाग ही ऐसा एक मात्र विभाग है, जिसमें एक भी छात्र ने नामांकन नहीं लिया. हालांकि इस वर्ष इस विभाग में नामांकन शुरू होने की उम्मीद जतायी जा रही है. यह उम्मीद जर्मन भाषा में पीजी के लिए जतायी जा रही है.
अब तक क्यों नहीं मिले छात्र
बीबीएमकेयू राज्य का अकेला विवि है, जहां फॉरेन लैंग्वेज विभाग है. लैंग्वेज विभाग में जर्मन, फ्रेंच, चाइनीज भाषा में पीजी की पढ़ाई शुरू करने की योजना है. लेकिन आज तक इन भाषा में पीजी करने के लिए एक भी छात्र नहीं मिला है. विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ हिमांशु शेखर चौधरी बताते हैं कि इन भाषाओं में पीजी करने के लिए यह जरूरी है, छात्र इस भाषा के जानकार हों और उनके पास इसके लिए सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स का प्रमाण पत्र हो. लेकिन जब से विभाग का गठन हुआ है, ऐसे छात्र का आवेदन ही प्राप्त नहीं हुआ है, जो यह आहर्ता रखते हों. इस वजह विभाग में छात्रों का नामांकन नहीं लिया गया है.
इस वर्ष नामांकन की उम्मीद
फॉरेन लैंग्वेज विभाग में इस वर्ष नामांकन शुरू होने की उम्मीद है. पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज में पिछले वर्ष जर्मन भाषा में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया गया है. इनमें नामांकित छात्रों का कोर्स जल्द ही पूरा होने को है. इस कोर्स को इस लिए शुरू भी किया गया है, जिससे यह छात्र जर्मन में पीजी के लिए यहीं बीबीएमकेयू में नामांकन ले सकें. पीके रॉय में संचालित यह कोर्स विवि के फॉरेन लैंग्वेज विभाग के लिए फीडर का काम करेगा.