Jharkhand News: नॉन लैंग्वेज विषयों के उत्तर अब हिंदी व इंग्लिश में ही लिख सकेंगे, BBMKU ने लिया फैसला
Jharkhand News: धनबाद के बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय की परीक्षा में नन लैंग्वेज विषयों में उत्तर सिर्फ हिंदी और इंग्लिश में लिखना होगा. यह निर्णय सोमवार को विवि परीक्षा बोर्ड की बैठक में लिया गया है.
Jharkhand News: धनबाद के बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय की परीक्षा में नन लैंग्वेज विषयों में उत्तर सिर्फ हिंदी और इंग्लिश में लिखना होगा. यह निर्णय सोमवार को विवि परीक्षा बोर्ड की बैठक में लिया गया है. प्रति कुलपति डॉ पीके पोद्दार की अध्यक्षता में हुई बैठक में अंडर ग्रेजुएट परीक्षाओं में विद्यार्थियों द्वारा नन लैंग्वेज विषयों में ऊर्दू और बंग्ला में उत्तर लिखने के कारण आ रही समस्याओं पर विचार किया गया. परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल ने बताया : छात्रों के भविष्य को देखते हुए हाल में हुए यूजी सेमेस्टर वन की परीक्षा में नन लैंग्वेज विषयों का उत्तर ऊर्दू या बंग्ला में लिखने वाले छात्रों का रिजल्ट जारी करने का निर्णय लिया गया है. इनका मूल्यांकन विवि के परीक्षा विभाग में कराया जाएगा. इसके लिए ऊर्दू या बंग्ला के विभागाध्यक्ष से मदद ली जायेगी.
पीएचडी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट : परीक्षा बोर्ड ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी करने का निर्णय लिया है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि रिजल्ट नवंबर 2021 में घोषित 230 सीट के लिए जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद सफल अभ्यर्थियों को दो सप्ताह के भीतर संबंधित विभाग में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से करवाना होगा. इसके बाद बची हुई सीट के लिए सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी किया जायेगा. पीएचडी का रिजल्ट दो वर्ष के लिए मान्य होगा. अगर किसी विभाग में घोषित सीट से अभी कम अभियर्थियों को पीएचडी के लिए निबंधित किया जाता है, बचे हुए छात्र दो वर्ष के भीतर खाली होने वाले सीट पर दावा कर सकते हैं. विभागों में सफल अभ्यर्थियों को मेरिट लिस्ट के अनुसार वरीयता दी जायेगी.
एमबीबीएस की परीक्षाओं का बदलेगा प्रश्न पैटर्न : परीक्षा बोर्ड ने एमबीबीएस परीक्षा प्रश्न पैटर्न बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. यह प्रस्ताव डीन मेडिसिन की ओर लाया गया था. परीक्षा नियंत्रक डॉ एसके वर्णवाल ने बताया : प्रश्न पत्रों के पैटर्न में बदलाव के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन की ओर निर्देश जारी किया गया है. इस प्रस्ताव को विवि के एकेडमिक काउंसिल से भी पास करवाया जायेगा. बैठक के दौरान डीएसडब्ल्यू डॉ देवजानी विश्वास, सभी संकायों के डीन, विभागाध्यक्ष व परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल उपस्थित थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra