Dhanbad News: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के भेलाटांड़ कैंपस को सोमवार को टेकओवर कर लिया गया, लेकिन अभी भी यहां क्लास शुरू नहीं हो पायेगी. इसके लिए अभी इंतजार करना होगा. कारण है कि भवन मिला है, लेकिन इसके अंदर शैक्षणिक सुविधाओं का होना बाकी है. इसके लिए 36 करोड़ रुपये की डिमांड की गयी है. राशि को फेज में देना है. हर फेज में चार करोड़ 78 लाख रुपये करके दिया जाना है. राशि के मिलने के बाद बेंच डेस्क समेत अन्य काम किया जाएगा. वहीं दूसरी ओर एजेंसी के एक साल का मेंटेनेंस का काम शुरू हो गया है.
सात मंजिला है भवन
बीबीएमकेयू का नया भवन सात मंजिला है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने नए भवन को अपने अधीन ले लिया. कुलपति डॉ सुकदेव भोई की मौजूदगी में रजिस्ट्रार डॉ सुधिनता सिन्हा ने भवन निर्माण एजेंसी हैदराबाद के केएमवी प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट मैनेजर एसपी राव से कागजात लिये. नए कैंपस के एकेडमिक ब्लॉक, वीसी बंगला, सेंट्रल लाइब्रेरी और एग्जामिनेशन ब्लॉक को अधीन लिया गया है.
Also Read: पूर्वी सिंहभूम में करंट लगने से हाथी की मौत, हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़
ये थे उपस्थित
डीएसडब्ल्यू डॉ एसके सिन्हा, सीसीडीसी डॉ एके माजी, डॉ हिमांशु शेखर चौधरी डॉ पुष्पा कुमारी, डॉ आरपी सिंह, जेएसबीसीसीएल के मुख्य अभियंता मिराज प्रसाद व अन्य थे.
शिक्षक व विद्यार्थियों से बनता है विश्वविद्यालय : कुलपति
कुलपति ने कहा कि नए कैंपस को 12 दिसंबर 2022 को विश्वविद्यालय ने अपने अधीन ले लिया है. कुछ काम बाकी है उसे पूरा कराया जाएगा. कहा कि सभी को आपस में समन्वय बना कर काम करना है. प्रशासन की जिम्मेदारी है कि विद्यार्थियों की मदद करें. बिल्डिंग से विश्वविद्यालय नहीं बनता है, बल्कि शिक्षक व विद्यार्थियों से बनता है. यहां के विद्यार्थी बाहर जाकर यहां का नाम रोशन करें. यही उपलब्धि होती है. तत्कालीन सीएम रघुवर दास ने भवन की नींव रखी. सीएम हेमंत सोरेन के कार्यकाल में यह पूरा हो रहा है. राज्यपाल रमेश बैस है. ये सभी बधाई के पात्र है.
‘वोकल फोर लोकल’ काे यहां किया जाएगा लागू
कुलपति समेत विश्वविद्यालय पदाधिकारियों ने नए परिसर का मुआयना किया. कुलपति ने कहा कि डीपीआर में लगे डिजीटल फोटो व वास्तविक दृश्य में अंतर है. एकेडमिक भवन का लुक वैसा नहीं है और ना ही वीसी बंगला, सेंट्रल लाइब्रेरी और एग्जामिनेशन ब्लॉक का लुक वैसा है. उम्मीद है कि काम कर रही एजेंसी वैसा लुक दे देगी. कुलपति ने कहा कि वोकल फोर लोकल काे यहां लागू किया जाएगा. काम लेने के लिए स्थानीय लोगों को ही रखा जाएगा. पलंबर, सफाई या दूसरे काम हो इसके लिए स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय आने वाले रास्ते की स्थिति अच्छी नहीं है. उसका बनना जरूरी है.
एक नजर
-
399 कमरे वाला है बीबीएमकेयू का नया कैंपस
-
प्रत्येक तल में 57 कमरे हैं.
-
कुलपति बंगला दो मंजिला है, 485 वर्ग मीटर में बना है.
-
एकेडमिक ब्लॉक 46035 वर्ग मीटर में बना है यह सात मंजिला है.
-
विभाग अध्यक्ष और शिक्षकों के लिए हर विभाग में अलग-अलग कमरे हैं.
-
एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक 8772 वर्ग मीटर में बना है, यह पांच मंजिला है.
-
सेंट्रल लाइब्रेरी और परीक्षा भवन 6170 वर्ग मीटर में बना है, यह तीन मंजिला है.
-
इसके अलावा गैरेज, सप्लाई प्वाइंट, पावर हाउस, सीवरेज प्लांट समेत अन्य बनाया गया है.