20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद के BBMKU को कॉलेजों की नैक ग्रेडिंग जल्द कराने का निर्देश, MHRD ने विवि को भेजा पत्र

मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) की ओर से BBMKU को पत्र लिख कर जल्द से जल्द नैक कराने के लिए कहा है. इस लेकर विभाग की ओर से उन कॉलेजों की सूची भी भेजी गयी है.

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कॉलेजों का नैक नहीं हो रहा है. इस पर उच्च शिक्षा विभाग ने चिंता प्रकट की है. इस लेकर मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) की ओर से विवि को पत्र लिख कर जल्द से जल्द नैक कराने के लिए कहा है. इस लेकर विभाग की ओर से उन कॉलेजों की सूची भी भेजी गयी है, जिनका अभी नैक कराना है. इस सूची में सबसे पहला नाम एसएसएलएनटी महिला कॉलेज का है. कॉलेज की नैक के सेकेंड साइकिल की ग्रेडिंग आठ वर्षों से लंबित हैं. पहली ग्रेडिंग 2015 में हुई थी. इस आधार पर सेकेंड ग्रेडिंग 2020 में हो जानी चाहिए था, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई है.

एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के साथ विवि के छह अंगीभूत कॉलेज भी शामिल है. इनमें कुछ कॉलेजों का नैक द्वारा मिली पहली ग्रेडिंग के रैंक की अवधि 2023-24 में समाप्त हो जायेगी. इसलिए विभाग ने इन्हें सेकेंड ग्रेडिंग के लिए प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा है. यह तीनों कॉलेज बीएस सिटी कॉलेज, चास कॉलेज और केबी कॉलेज बेरमो के हैं. तीनों कॉलेजों की नैक की पहली साइकिल की ग्रेडिंग 2018-19 में हुई थी.

अभी तीन कॉलेजों का ही हुआ है नैक

अभी विवि के अधीन तीन अंगीभूत कॉलेजों का ही नैक हुआ है. इनमें पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज का 2021 में नैक हुआ था. कॉलेज का यह नैक सेकेंड साइकिल थी. इसके साथ ही बीएसके कॉलेज मैथन और आरएस मोड़ कॉलेज का नैक 2022 में हुआ था. दोनों कॉलेजों का नैक की यह पहली साइकिल थी. इन तीन अंगीभूत कॉलेजों के साथ ही अल्पसंख्यक कॉलेज गुरुनानक कॉलेज का नैक भी 2021में हुआ था. नैक पांच वर्षों के लिए होता है. इसके इसे फिर से कराना होता. नैक से मिलने वाली ग्रेडिंग के आधार पर ही . यूजीसी या रूसा कॉलेजो को विकास योजनाओं के लिए फंड देता है.

Also Read: धनबाद के BBMKU में रातों-रात बनी कैंटीन, अधिकारियों को भनक तक नहीं लगी, जानिए पूरा मामला
पीके राय और जीएन कॉलेज को बी ग्रेड

विवि के अधीन एक मात्र प्रीमियर कॉलेज पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज को नैक ने बी ग्रेड दिया है. इसके साथ ही गुरुनानक कॉलेज को बी ग्रेड मिला है. वहीं आरएस मोड़ कॉलेज और बीएसके कॉलेज को सी ग्रेड मिला हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें