Loading election data...

धनबाद के BBMKU ने जारी किया वर्ष 2023 का अवकाश कैलेंडर, जानें कितनों दिनों की रहेगी छुट्टी

धनबाद के BBMKU ने 2023 का अवकाश कैलेंडर जारी कर दिया है. इस साल 112 दिनों की छुट्टियां रहीं, अगले वर्ष 100 दिन की होगी. इस साल गर्मी की छुट्टियां 25 दिनों की थीं जो नए साल में 28 दिनों की होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2022 8:21 AM

Dhanbad News: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय ने 2023 का अवकाश कैलेंडर जारी कर दिया है. इस साल गर्मी की छुट्टियां 25 दिनों की थीं जो नए साल में 28 दिनों की होगी. 22 मई से 19 जून तक ग्रीष्म अवकाश रहेगा पर दुर्गापूजा से दीपावली और छठ तक मिलने वाली लंबी छुट्टी पर कैंची चल गयी है. इस साल त्योहारी सीजन में 33 दिनों की छुट्टियां मिली थी जो अगले वर्ष केवल 20 दिनों की हाेगी. दुर्गापूजा की छुट्टी 19 से 26 अक्तूबर तक केवल आठ दिनों की होगी. इसके बाद दीपावली से छठ तक 12 दिनों का अवकाश मिलेगा. साल 2023 में रविवार को पड़ने वाले पर्व-त्योहारों ने छुट्टियों का मजा किरकिरा कर दिया है. इस वर्ष साल के पहले दिन विश्वविद्यालय और कॉलेज में अवकाश था. नए साल का पहला दिन रविवार है. इसी तरह वीर कुंवर सिंह जयंती, संत रविदास जयंती, विश्वकर्मा पूजा और नवरात्र कलश स्थापना समेत दूसरे कई महत्वपूर्ण दिन नए साल में रविवार को हैं जिससे छुट्टियों के दिन कम हो गए हैं.

सिंडिकेट की बैठक में कई एजेंडे पर लगी मुहर

बीबीएमकेयू में गुरुवार को सिंडिकेट की बैठक हुई. अध्यक्षता कुलपति डॉ सुखदेव भोई ने की. इस दौरान विगत दिनों एकेडमिक काउंसिल व फाइनेंस कमेटी द्वारा लिये गये सभी निर्णयों को स्वीकृति प्रदान की गयी. इसके अलावा पीएचडी रेगुलेशंस 2018 व 2022 को संशोधित कर उन्हें स्वीकृत किया गया. पोस्ट क्रिएशन कमेटी व प्रमोशन कमेटी का गठन हुआ. बीबीएमकेयू के पीआइओ डॉ अजय कुमार ने बताया कि इसे अनुमोदन के लिए एमएचआरडी भेजा जाएगा. बैठक में एफिलिएशन कमेटी और स्टडी लीव कमेटी का गठन किया गया. इसके अलावा सिंडिकेट के लिए तय किये गए लगभग एक दर्जन विषय पर चर्चा कर उन्हें स्वीकृत किया गया. बैठक में प्रभारी रजिस्ट्रार डॉ सुधीन्ता सिन्हा के अलावा सभी विषयों के डीन सह सिंडिकेट के सदस्य मौजूद थे.

नौ जनवरी से शुरू होंगी बीएड-एमएड सेमेस्टर-2 की परीक्षाएं

बीबीएमकेयू के अंतर्गत आने वाले टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में बीएड और एमएड सेमेस्टर-2 सत्र 2021-23 की परीक्षा नौ जनवरी से शुरू होगी. नौ को पेपर 5, 11 को पेपर 6, 16 को पेपर सात और 18 को पेपर आठ की परीक्षा ली जाएगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार बरनवाल ने इस बाबत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

फाइन के साथ 23 से 26 दिसंबर तक भरें बीएड का फॉर्म

बीबीएमकेयू परीक्षा विभाग ने बीएड सेमेस्टर-2 सत्र 2021-23 का परीक्षा फार्म एक हजार रुपये विलंब दंड के साथ 23 दिसंबर से 26 दिसंबर तक भरने का अतिरिक्त समय दिया है. विश्वविद्यालय की ओर से यह सुविधा उन छात्रों को दी है जो किसी कारणवश परीक्षा नहीं भर पाए हैं. विद्यार्थी परीक्षा पत्र ऑनलाइन माध्यम से भर सकते हैं.

Also Read: कोरोना के प्रकोप के बीच झारखंड के 34% किशोरों को अब तक नहीं लगा टीका, बूस्टर डोज लेने वालों संख्या भी कम
सेंटर लिस्ट की गयी जारी

परीक्षा विभाग ने बीएड सेमेस्टर 2 सत्र 2021-23 और एमएड सेमेस्टर-2 सत्र 2021-23 की परीक्षा के लिए सेंटर लिस्ट जारी कर दिया है. जारी लिस्ट के अनुसार बीएड सेमेस्टर-2 की परीक्षा के लिए धनबाद और बोकारो में चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें धनबाद जिले में पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज धनबाद और गुरु नानक कॉलेज धनबाद को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जहां धनबाद क्षेत्र में आने वाले सभी बीएड कॉलेज के परीक्षार्थी भाग लेंगे. वही बोकारो में चास कॉलेज चास एवं बीएस सिटी कॉलेज बोकारो को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. यहां बोकारो और चास के क्षेत्र में आने वाले सभी बीएड कॉलेज के परीक्षार्थी भाग लेंगे.

एमए इन एजुकेशन की परीक्षा भी नौ से

बीबीएमकेयू के अंतर्गत पीजी डिपार्टमेंट में संचालित एमए इन एजुकेशन के सेमेस्टर-2 सत्र 2021-23 की परीक्षा के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. कार्यक्रम के अनुसार 9, 11 और 16 जनवरी को पेपर 5, 6 और 7 की परीक्षा ली जाएगी. वही प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन संबंधित विभाग में 17 जनवरी से 21 जनवरी 2023 तक होगा. सभी परीक्षा पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज में आयोजित की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version