BBMKU के यूजी में अब तक सिर्फ 11 हजार हुआ नामांकन, फिर से खुलेगा चासंलर पोर्टल

धनबाद व बोकारो के सभी संबद्ध कॉलेजों अब तक सिर्फ 11 हजार ही नामांकन हुआ है. इसमें अंगीभूत कॉलेजों में सिर्फ 6500 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है. जबकि संबद्ध कॉलेजों में 5500 नामांकन हुआ है. विवि में 13 अंगीभूत कॉलेजों में 21 हजार सीट हैं. विवि ने फिर से चासंलर पोर्टल खोलने का निर्णय है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2023 12:06 PM
an image

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में नामांकन की स्थिति अच्छी नहीं है. दो चरण के पहले मेरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों की नामांकन प्रक्रिया 14 अगस्त को संपन्न हो जायेगी, लेकिन विवि के सभी कॉलेजों में नामांकन की स्थिति काफी धीमी है. धनबाद व बोकारो के सभी संबद्ध कॉलेजों अब तक सिर्फ 11 हजार ही नामांकन हुआ है. इसमें अंगीभूत कॉलेजों में सिर्फ 6500 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है. जबकि संबद्ध कॉलेजों में 5500 नामांकन हुआ है. विवि में 13 अंगीभूत कॉलेजों में 21 हजार सीट हैं. वहीं संबद्ध कॉलेजों में करीब 11 हजार सीट हैं. इसलिए विवि ने फिर से चासंलर पोर्टल खोलने का निर्णय है.

संबद्ध में अंगीभूत कॉलेजों से बेहतर स्थिति

विवि के संबद्ध कॉलेजों में नामांकन की स्थिति अंगीभूत कॉलेजों से बेहतर है. संबद्ध कॉलेजों में अब 50 प्रतिशत भर चुके हैं. वहीं अंगीभूत कॉलेजों में यह संख्या 30 प्रतिशत के करीब है. अंगीभूत कॉलेजों में सबसे बेहतर स्थिति धनबाद में पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज और एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की है. दोनों कॉलेजों में करीब 50 प्रतिशत सीटों पर नामांकन हो चुका है. जबकि बोकारो में बोकारो स्टील सिटी कॉलेज और चास कॉलेज की है. इन दोनों कॉलेजों में 40 प्रतिशत सीटों पर नामांकन हो चुका है.

एडमिशन सेल ने लिया आवेदन आमंत्रित करने का निर्णय

विवि में कॉमन यूनिवर्सिटी यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी) में सफल विद्यार्थियों के लिए दूसरे चरण में आवेदन आमंत्रित किया गया था. इस चरण में कुल 12 हजार आवेदन आये थे. इनमें सीयूइटी में सफल छात्रों की संख्या सिर्फ 3600 थी. जबकि इस चरण में भी इंटर के अंक के आधार पर 8400 छात्रों ने आवेदन दिया है. विवि में एडमिशन की धीमी रफ्तार को देखते हुए दूसरे चरण में इंटर के अंक के आधार पर नामांकन के लिए आवेदन देने वाले छात्रों को मौका देगा. इन छात्रों को दूसरे चरण के सेकेंड मेरिट लिस्ट में जगह दी जायेगी. यह निर्णय शुक्रवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित परिसर में हुई बीबीएमकेयू एडमिशन सेल की बैठक में लिया गया. इसके साथ ही पहले चरण में आवेदन देने वाले छात्रों के लिए थर्ड मेरिट लिस्ट जारी करने का निर्णय लिया गया है. एडमिशन सेल ने नामांकन की धीमी रफ्तार को देखते हुए फिर आवेदन आमंत्रित करने का निर्णय लिया है. इसके लिए चांसलर पोर्टल फिर से खोला जायेगा. इसको लेकर शीघ्र ही पोर्टल खोलने संबंधी नोटिफिकेशन जारी कर दिया जायेगा.

Also Read: धनबाद BBMKU के अंगीभूत कॉलेजों में अभी इंटर की पढ़ाई के लिए करना होगा इंतजार

Exit mobile version