BBMKU में यूजी सेम टू के प्रमोटेड विद्यार्थी भर सकेंगे सेम थ्री के परीक्षा फॉर्म

फरवरी में ही यूजी सत्र (2016-19 से लेकर 2019-22) तक के विद्यार्थियों के लिए सेमेस्टर एक से चार तक के सेकेंड जेनरिक पेपर की विशेष परीक्षा होगी. इसके बाद फरवरी में यूजी सेमेस्टर वन (सत्र 2023-27) तक की परीक्षा होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2024 5:16 AM

धनबाद : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के यूजी सेमेस्टर दो के प्रमोटेड छात्रों को सेमेस्टर थ्री का परीक्षा फॉर्म भरने का विशेष मौका दिया जायेगा. बदले हुए नियम के अंतर्गत ऐसे 5700 विद्यार्थी प्रोन्नत हुए हैं. सभी सेमेस्टर वन और टू मिलाकर चार या पांच विषय में फेल थे. विवि ने मंगलवार को सेमेस्टर वन और सेमेस्टर टू के कुल 12 विषयों में कम से कम सात विषयों में पास होने वाले परीक्षार्थियों को ही सेमेस्टर तीन में प्रोमोट करने का निर्णय लिया था. पहले दोनों सेमेस्टर मिलाकर एक से तीन विषय में फेल होने वाले छात्र ही प्रमोट किये गये थे. लेकिन छात्रों की मांग पर विवि द्वारा नियम में बदलाव करने से 5700 छात्र लाभान्वित हुए हैं. इनके लिए सेमेस्टर तीन का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि एक-दो दिन में जारी कर दी जायेगी.

फरवरी में होगी सेमेस्टर तीन की परीक्षा

बीबीएमकेयू में यूजी सेमेस्टर तीन की परीक्षा फरवरी में प्रस्तावित है. यह परीक्षा फरवरी के पहले सप्ताह में होगी. फरवरी में ही यूजी सत्र (2016-19 से लेकर 2019-22) तक के विद्यार्थियों के लिए सेमेस्टर एक से चार तक के सेकेंड जेनरिक पेपर की विशेष परीक्षा होगी. इसके बाद फरवरी में यूजी सेमेस्टर वन (सत्र 2023-27) तक की परीक्षा होगी.

Also Read: इस वर्ष BBMKU से सेवानिवृत हुए 18 शिक्षक, नहीं मिला एक भी रिप्लेसमेंट

Next Article

Exit mobile version