बीबीएमकेयू में होने वाले यूजी सेम फाइव की परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ी, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट्स

बीबीएमकेयू परीक्षा विभाग ने यूजी सेमेस्टर तीन (सत्र 2022-26) और वोकेशनल कोर्स के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है. इसके साथ ही यूजी सेमेस्टर फाइव सत्र 2021-24 और 2020-23 की तीन और चार जनवरी को होने वाली परीक्षा की तिथियों को आगे बढ़ा दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2024 1:49 PM

BBMKU UG Sem 5 Exam Date: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय प्रशासन ने वाहन चालकों की हड़ताल को देखते हुए यूजी सेमेस्टर फाइव सत्र 2021-24 और 2020-23 की तीन और चार जनवरी को होने वाली परीक्षा की तिथियों को आगे बढ़ा दिया है. अब बुधवार, तीन जनवरी को होनेवाली परीक्षा 13 जनवरी को ओर चार जनवरी को होने वाली परीक्षा 16 जनवरी को होगी. दोनों पालियों में होनेवाली परीक्षा की तिथि में संशोधन किया गया है. शेष परीक्षाओं का परीक्षा केंद्र व समय पहले की तरह ही रहेगा.

स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षाएं स्थगित

धनबाद पब्लिक स्कूल केजी आश्रम ब्रांच में बुधवार और गुरुवार को होनी वाली 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा को वाहनों की हड़ताल की वजह आगे बढ़ा दिया गया है. वहीं दो दिन तक स्कूल बंद रखा जायेगा. हालांकि इस दौरान ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जायेगा. वहीं धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक ब्रांच भी बुधवार को बंद रहेगा. राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर प्रबंधन ने भी बुधवार को स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है. डॉ जेके सिन्हा इंटरनेशनल स्कूल में भी हड़ताल की वजह से तीन व चार जनवरी को कक्षाएं स्थगित रहेंगी. इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जायेंगी.

यह स्कूल खुले रहेंगे

धनबाद में डीएवी ग्रुप के सभी स्कूलों के साथ डी-नोबिली और कार्मेल स्कूल ग्रुप के स्कूल खुले रहेंगे. स्कूलों की ओर से अभिभावकों को अपनी व्यवस्था से बच्चों को भेजने के लिए कहा गया है.

स्कूल वैन संचालक भी हड़ताल पर रहेंगे

धनबाद जिला स्कूल वैन संचालक एसोसिएशन और धनबाद जिला स्कूल बस संचालक एसोसिएशन ने गोल्फ ग्राउंड में मंगलवार को संयुक्त बैठक कर बुधवार को हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया है. दोनों संगठनों ने हिट एंड रन कानून के विरोध में ऑल इंडिया चालक संघ की तीन दिवसीय हड़ताल का समर्थन किया है. धनबाद जिला स्कूल वैन संचालक एसोसिएशन के अध्यक्ष रामायण सिंह ने बताया कि दोनों संगठन बुधवार को हड़ताल पर रहेंगे. बैठक में शफीक अहमद, नीरज वर्मा, जीतू गुप्ता, राकेश कुमार, राजेश मेहता, तपन चौधरी, पप्पू पांडेय, राकेश राय, दिनेश यादव, सुरेश खटीक, विभूति ठाकूर, अजय रजक आदि थे.

Also Read: Entrance Exams 2024: जनवरी में शुरू होने वाले हैं प्रवेश परीक्षाओं के लिए रेजिस्ट्रेशन, यहां देखें पूरी लिस्ट
कल से भरा जायेगा यूजी सेम तीन का परीक्षा फॉर्म

बीबीएमकेयू परीक्षा विभाग ने यूजी सेमेस्टर तीन (सत्र 2022-26) और वोकेशनल कोर्स (2022-25) के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है. छात्र चार से 11 जनवरी तक बिना विलंब शुल्क के फार्म भर सकेंगे. इसके बाद 12 से 15 जनवरी तक 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरा जाएगा. वहीं एक हजार रुपये विलंब शुल्क के साथ 16-17 जनवरी को फॉर्म भर सकते हैं. परीक्षा शुल्क 650 रुपए है. जबकि बीबीए, बीसीए, बॉयोटेक, बीएससी सीए और एनवायरंमेंटल साइंस के लिए परीक्षा शुल्क 1550 रुपये है. छात्रों को एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी) का आइडी आनलाइन फार्म में उल्लेख करना होगा.

16 जनवरी से एमबीबीएस फर्स्ट प्रोफेशनल की परीक्षा

बीबीएमकेयू ने एमबीबीएस फर्स्ट प्रोफेशनल सत्र 2022-26 की परीक्षा कीतिथि जारी कर दी है. यह परीक्षा 16 जनवरी से शुरू होगी. अलग-अलग दिनों में 27 जनवरी तक चलने वाली परीक्षा हर दिन सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक होगी. परीक्षा केंद्र पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज को बनाया गया है. एमबीबीएस की प्रायोगिक परीक्षा 29 से 31 जनवरी तक होगी.

आज से भर सकते हैं जेनरिक पेपर दो का परीक्षा फॉर्म

बीबीएमकेयू में आयोजित होनेवाली जेनरिक पेपर दो की विशेष परीक्षा के लिए बुधवार से ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरे जायेंगे. इस विशेष परीक्षा के लिए यूजी सत्र 2016-19 से 2019-22 तक सेमेस्टर एक से चार तक जेनरिक पेपर- दो की परीक्षा में धनबाद व बोकारो के कॉलेजों के करीब एक लाख छात्र भाग लेंगे. पहले 20 जनवरी तक बिना विलंब शुल्क के 250 रुपये चुका कर परीक्षा फार्म भर सकेंगे. बाद में 21 जनवरी से प्रतिदिन 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भर सकते हैं.

Also Read: BSEB Bihar STET 2024: बिहार एसटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई

Next Article

Exit mobile version