19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुलाई तक नये परिसर में शिफ्ट होगा BBMKU, राज्य सरकार करेगी सहयोग

फरवरी से बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय की शिफ्टिंग शुरू हो जायेगी. इसके लिए राज्य सरकार विवि को हर संभव सहयोग देगा. यह जानकारी धान सचिव राहुल पुरवार ने पॉलिटेक्निक स्थित बीबीएमकेयू में दी है.

Dhanbad News: भेलाटांड़ स्थित नवनिर्मित परिसर में फरवरी से बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय की शिफ्टिंग शुरू हो जायेगी. इसके लिए राज्य सरकार विवि को हर संभव सहयोग देगा. यह जानकारी राज्य के उच्च, तकनीकी व कौशल विकास विभाग के प्रधान सचिव राहुल पुरवार ने पॉलिटेक्निक स्थित बीबीएमकेयू में दी. वह बीबीएमकेयू के कुलपति प्रो शुकदेव भोई और विवि के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा : बीबीएमकेयू अभी नया विश्वविद्यालय है. इसका नया परिसर पूरी तरह तैयार है. नये परिसर में शिफ्टिंग की पूरी प्रक्रिया 2023-24 से शुरू होने वाले सत्र में जुलाई से अगस्त तक पूरी कर ली जाएगी. इससे पहले शिफ्टिंग को लेकर जो भी समस्याएं सामने आ रही हैं, उसे दूर कर लिया जायेगा.

उन्होंने बताया : शिफ्टिंग के लिए सभी जरूरी फंड राज्य सरकार द्वारा मुहैया करवाया जायेगा. इससे पूर्व प्रधान सचिव ने कुलपति प्रो शुकदेव भोइ व विवि के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. शिफ्टिंग के लिए जरूरी फंड की आवश्यकताओं पर भी जानकारी ली. उन्होंने अपने स्तर से हर संभव सहयोग का भरोसा दिया. इस बैठक में विवि के आधारभूत संरचनाओं की भी जानकारी ली.

एप्रोच रोड पर की अलग से बैठक

प्रधान सचिव ने भेलाटांड़ स्थित विवि के नव निर्मित परिसर तक जाने वाले 300 मीटर एप्रोच रोड पर अलग से बैठक की. इस दौरान विवि के अधिकारियों के साथ धनबाद उपायुक्त संदीप सिंह, उपविकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह भी मौजूद थे.

भेलाटांड़ परिसर का किया निरीक्षण

प्रधान सचिव राहुल पुरवार ने बैठक के बाद शुक्रवार शाम को भेलाटांड़ स्थित नये परिसर का निरीक्षण किया. विवि तक जाने वाले एप्रोच रोड की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने एप्रोच रोड के लिए चिह्नित जमीन से शीघ्र ही अतिक्रमण हटाकर इसका निर्माण कराने का भरोसा दिया. उन्होंने विवि परिसर का जायजा लिया. नये परिसर की तारीफ की. इस दौरान कुलपति प्रो शुकदेव भोई समेत विवि के साथ धनबाद व गोविंदपुर के अंचल अधिकारी, डीएसडब्ल्यू डॉ एसएस सिन्हा, डॉ सुधिंता सिन्हा, डॉ एके माजी, आरपी सिंह, एसके चोपड़ा, दिलीप गिरी, हिमांशु कुमार, धर्मेन्द्र कुमार सेन तथा यूनिवर्सिटी के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

कुलपति के खिलाफ शिकायत मिलने पर होगी जांच

एक सवाल के जवाब में प्रधान सचिव राहुल पुरवार ने कहा कि कुलपति प्रो शुकदेव भोइ के धनबाद में रहते हुए दिल्ली के फ्लैट के लिए एचआरए लेने की शिकायत अगर राज्य सरकार को मिलेगी तो यूनिवर्सिटी एक्ट के अनुसार नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. उनके संज्ञान में यह मामला नहीं आया है. क्योंकि इस मामले में उनके विभाग को कोई शिकायत नहीं मिली है.

Also Read: धनबाद के BBMKU प्रशासन ने निजी बीएड कॉलेजों का संबद्धता शुल्क बढ़ाया, अब 1.5 लाख की जगह देने होंगे इतने रुपये
एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय को पॉलिटेक्निक परिसर में जल्द मिलेगी जमीन

एसएसएलएनटी महिला कॉलेज को शीघ्र ही सेकेंड कैंपस के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर में 10 एकड़ जमीन मुहैया कराया जायेगा. कॉलेज का वर्तमान परिसर काफी छोटा है. यह जानकारी प्रधान सचिव राहुल पुरवार ने दी. उन्होंने बताया कि कॉलेज के सेकेंड कैंपस की जमीन को जल्द ही कॉलेज को हैंडओवर करने के लिए उन्होंने विवि व जिला प्रशासन को कहा है. धनबाद दौरे के दौरान प्रधान सचिव ने एसएसएलएनटी महिला कॉलेज का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कुलपति प्रो शुकदेव भोई को शीघ्र ही कॉलेज की मरम्मत के लिए आवश्यक फंड रिलीज करने का निर्देश दिया. मौके पर विवि की रजिस्ट्रार डॉ सुधिन्ता सिन्हा, कॉलेज की प्राचार्या डॉ शर्मिला रानी आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें