BCCI. IPL 2020: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की शीर्ष परिषद (एपेक्स काउंसिल) की शुक्रवार को ऑनलाइन बैठक होगी.आईपीएल प्रेमियों के लिए यह बैठक काफी महत्वपूर्ण होने वाली है. बैठक में घरेलू क्रिकेट सत्र पर भी चर्चा की जाएगी, जिसमें देश में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए कटौती किए जाने की संभावना है.. इस मीटिंग में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजन का खाका तैयार करना शीर्ष एजेंडा होगा.
इस बैठक में आईपीएल 2020 के आयोजन, टीम इंडिया की मैदान पर वापसी, घरेलू स्तर पर क्रिकेट की वापसी समेत कई मुद्दो पर चर्चा होगी. माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद स्थिति काफी तेजी से बदलने वाली है.खबरों के अनुसार, इस साल आईपीएल का आयोजन कहा होगा, आईपीएल का आयोजन कैसे और कब होगा जैसे मुद्दो पर चर्चा होगी. बता दें, आईपीएल 2020 का आयोजन 29 मार्च से होना था लेकिन कोरोना वायरस के असर के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.
Also Read: अगर टी-20 विश्व कप हुआ तो मुश्किल होगा IPL 2020 का आयोजन : गावस्कर
तीन सीरीज (श्रीलंका और जिंबाब्वे के सीमित ओवरों के दौरे, इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज) पहले ही रद्द हो चुकी हैं. उसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि सितंबर और नवंबर के दौरान आईपीएल का आयोजन हो सकता है, लेकिन इसको लेकर बीसीसीआई ने अभी तक ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है जिसे कहा जाए कि कोई काम हुआ है.
वहीं बीते दिनों ही एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि इस साल ट्रेनिंग कैंप और आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई में हो सकता है. कहा जा रहा है कि इसके लेकर भी स्थिति शुक्रवार की मीटिंग में साफ हो सकती है कि कब से कब तक ट्रेनिंग कैंप का आयोजन हो सकता है और कब आईपीएल का आयोजन होगा.
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई से कहा, पहला विकल्प भारत है, लेकिन आपको नहीं पता कि स्थिति कैसी रहेगी. बेशक यूएई और श्रीलंका भी हैं, लेकिन आईपीएल के विदेश में आयोजन से खर्चा बढ़ेगा. मुझे लगता है कि हाल में अध्यक्ष (सौरव गांगुली) ने भी यह बात कही थी. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हम अब भी इस स्थिति में हैं कि जगह तय कर सकें, लेकिन योजना और अस्थाई विंडो तैयार रखने की जरूरत है जिससे कि अगले हफ्ते आईसीसी के टी20 वर्ल्ड कप (ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में) के रद्द होने की आधिकारिक घोषणा करने पर हम आगे बढ़ सकें.
Posted By: Utpal kant