18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BCCL की सात नई परियोजनाओं से हर साल 57.85 मीट्रिक टन कोयले का होगा उत्पादन, कोयला मंत्रालय से मिला लक्ष्य

BCCL के सात नये परियोजनाओं (पैच) से कोयला उत्पादन शुरू करने की तैयारी चल रही है. यहां से हर साल करीब 57 मीट्रिक टन कोयले का उत्पादन होगा. इसको लेकर टेंडर की प्रक्रिया चल रही है. कोयला मंत्रालय ने लक्ष्य निर्धारित किया है.

Jharkhand News: कोयला मंत्रालय (Ministry of Coal) की ओर से मिले लक्ष्य के मुताबिक वर्ष 2023-24 तक BCCL को 40 मिलियन टन कोयला उत्पादन करना है. जबकि वर्ष 2024-25 तक 50 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य है. बीसीसीएल अपने लक्ष्य के मुताबिक कोयला उत्पादन सुनिश्चित कर सके, इसके लिए कंपनी प्रबंधन ने सात नयी परियोजनाएं को शुरू करने को लेकर टेंडर की प्रक्रिया चल रही है. जबकि 379.84 लाख मीट्रिक टन कोयला भंडार वाली सात नयी परियोजनाओं से उत्पादन को लेकर रोड मैप तैयारी किया जा रहा है. इसके मुताबिक उक्त सातों परियोजनाओं से हर साल 57.85 मीट्रिक टन कोयला उत्पादन होगा.

सात नये पैच से कोयला उत्पादन शुरू

जिन सात नये परियोजनाओं (पैच) से कोयला उत्पादन शुरू करने की तैयारी चल रही है. इनमें दोबारी डीके-वन पैच, भौंरा साउथ मेगा पैच, दामागोड़िया सबनपुर पैच, एबीजी सी-पैच, तेतुलमारी पहाड़ी पैच, एएसपी फायर पैच और फुलारीटांड आशाकोठी पैच-7 आदि शामिल है. इसमें इजे एरिया के भौंरा साउथ मेगा पैच से सर्वाधिक 149.17 लाख टन मीट्रिक टन कोयले उत्पादन का लक्ष्य है. जबकि गोविंदपुर एरिया के एबीजी कोलियरी के पैच-सी से 85.66 लाख मीट्रिक टन व बरोरा एरिया के फुलारीटांड आशाकोठी पैच-7 से 54.87 लाख मीट्रिक टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य है. उक्त सातों नयी परियोजनाओं से 379.84 लाख मीट्रिक टन कोयला उत्पादन के लिए 1959.90 लाख क्यूबिक मीटर ओवर बर्डेन (ओबी) की निकासी करनी होगी. बता दें कि सातों नयी परियोजना के शुरु होने से जहां बीसीसीएल के कोयला उत्पादन में बढ़ोतरी सुनिश्चित होगी. कंपनी आर्थिक रूप से सुदृढ़ बोनेगी. इसके साथ ही सैकड़ों स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा.

Also Read: Indian Railways News: गोड्डा-पीरपैंती रेल लाइन के निर्माण में रेलवे देगी पूरी राशि, मिली हरी झंडी

सात पैच में कोयला भंडार की स्थिति

एरिया : कोलियरी : पैच का नाम : कोयला भंडार  : हर साल उत्पादन
बस्ताकोला : दोबारी-कुइंया : डीके-1 पैच : 28.86 : 9.62
इजे एरिया : भौंरा साउथ : मेगा पैच : 149.17  : 18.65
सीबी एरिया : दामागोड़िया : सबनपुर पैच : 32.06  : 10.69
गोविंदपुर एरिया : एबीजी : सी-पैच : 85.66 : —
सिजुआ : तेतुलमारी : पहाड़ी पैच : 13.60 : 4.53
इजे एरिया : एएसपी : फायर-पैच : 15.62 : 5.21
बरोरा : फुलारिटांड : आशाकोठी पैच-7 : 54.87 : 9.15
कुल : 379.84 : 57.85
(नोट : कोयला भंडार व उत्पादन का लक्ष्य लाख मीट्रिक टन में)      

रिपोर्ट : मनोहर कुमार, धनबाद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें