10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: BCCL के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस तारीख को मिल जाएगा वेतन और बोनस

बीसीसीएल कर्मियों का वेतन 29 तारीख को तो वहीं बोनस का भुगतान 30 सितंबर को हो जाएगा. सीएमडी समीरन दत्ता वित्त विभाग के अधिकारियों इससे जरूरी दिशा दे चुके हैं. हालांकि कितना बोनस मिलेगा ये आज होने वाली वार्ता पर निर्भर करता है

धनबाद: बीसीसीएल कर्मियों के सितंबर माह का वेतन 29 तारीख को ही उनके खाते में आ जायेगा. सीएमडी समीरन दत्ता ने पूजा को देखते हुए वित्त विभाग के अधिकारियों को भुगतान करने का निर्देश दिया है. वहीं 30 सितंबर को बोनस की राशि का भुगतान कर दिया जायेगा. यह भुगतान 28 सितंबर को होने वाली बोनस समझौता वार्ता की सफलता पर निर्भर करता है. इसको लेकर बीसीसीएल इआरपी टीम की बैठक हो चुकी है.

बताया जाता है कि बीसीसीएल कर्मियों को सितंबर में पांच दिन का वेतन कम मिलेगा. 25 सितंबर तक काम करनेवाले कर्मियों को उनकी दर्ज उपस्थिति के मुताबिक वेतन भुगतान किया जायेगा. इसमें अन्य किसी भत्ते को फिलहाल नहीं जोड़ा जायेगा. 29 सितंबर तक सभी कर्मियों की छुट्टी की सूची संबंधित साइट पर अपलोड करने को कहा गया है. पांच दिन का वेतन अक्टूबर के वेतन में जोड़कर देने का निर्णय लिया गया है.

कोलकर्मियों के बोनस को लेकर बैठक आज

कोल इंडिया के कर्मियों के बोनस को लेकर बुधवार को सीएमपीडीआइ परिसर में बैठक होगी. इसमें हिस्सा लेने के लिए सभी मजदूर यूनियनों के प्रतिनिधि रांची आ गये हैं. पहली बार रांची में कोल इंडिया के 2.35 कर्मचारियों के लिए बोनस की बैठक होनी है. बैठक में हिस्सा लेने के लिए कोल इंडिया के चेयरमैन और अन्य कंपनियों के अधिकारी भी आये हुए हैं. मजदूर यूनियन और कोल इंडिया प्रबंधन के साथ 11 बजे से बैठक होगी. इसमें इस वर्ष का बोनस तय होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें