Jharkhand News : बीसीसीएल में क्लर्क के विभिन्न पदों के लिए आयोजित कंप्यूटर प्रोफिसिएंसी टेस्ट (सीपीटी) के लिए योग्य उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गयी है. इसके मुताबिक जनरल क्लर्क के लिए 186, स्टोर इश्यू क्लर्क के लिए 21 व ट्रिपमैन-डंपन क्लर्क के लिए सात अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है.
बीसीसीएल में क्लर्क ग्रेड में पदोन्नति को लेकर शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा (सीपीटी) आयोजित की जायेगी. इससे पहले उन्हें सीपीटी के बारे में बुनियादी जानकारी देने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. बीसीसीएल की वेबसाइट पर इसकी तिथि जल्द घोषित की जायेगी. सीपीटी परीक्षा कुल 30 अंक की होगी. इसमें आठ या अधिक अंक लाने वाले उम्मीदवार जनरल मजदूर से क्लर्क में पदोन्नति के लिए योग्य होंगे.
आपको बता दें कि बीसीसीएल में जनरल मजदूर से क्लर्क में पदोन्नति के लिए कंपनी के विभिन्न संभाग के कुल 1770 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. 29 मई को धनबाद में दो, बोकारो में दो, दुर्गापुर व आसनसोल में एक-एक सेंटर पर आयोजित परीक्षा में कुल 1457 उम्मीदवार शामिल हुए थे. इसका परिणाम 27 अगस्त को जारी किया गया. इसके मुताबिक 40 या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार परीक्षा पास हुए हैं. वहीं 35 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले एससी-एसटी उम्मीदवार सफल हुए हैं.
बीसीसीएल के सभी एरिया के एरिया पर्सनल मैनेजर (एपीएम) को शॉर्ट लिस्ट कर्मचारियों के विवरण की जांच कर पुष्टि करने को कहा गया है. यदि विवरण में कोई सुधार होता है तो इसकी सूचना छह सितंबर से पहले मुख्यालय को देने का निर्देश दिया गया है.