बरोरा (धनबाद), उमेश श्रीवास्तव. बीसीसीएल बरोरा एरिया के एएमपी कोलियरी स्थित न्यू बेनीडीह पीट में कार्यरत कोलकर्मी कुलदीप रवानी की मौत हो गयी. कोलकाता में इलाज के दौरान बुधवार की रात में कुलदीप की मौत हो गयी. मृतक केबलमैन के पद पर कार्यरत था. वह बरोरा थाना क्षेत्र के हरिणा बस्ती का रहने वाला था. मृतक के आश्रित को नियोजन की मांग को लेकर गुरुवार को संयुक्त मोर्चा तथा युवा रवानी समाज के अध्यक्ष विनोद रवानी के नेतृत्व में खदान पर शव रखकर प्रदर्शन किया और काम बंद कर दिया.
आश्रित को नियोजन की मांग को लेकर कर रहे हैं प्रदर्शन
बीसीसीएल बरोरा एरिया के एएमपी कोलियरी स्थित न्यू बेनीडीह पीट में केबलमैन के पद पर कार्यरत कोलकर्मी कुलदीप रवानी की कोलकाता में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक के आश्रित को नियोजन की मांग को लेकर गुरुवार को खदान पर शव रखकर परिजन व यूनियन के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. बीसीसीएल प्रबंधन ने शव के साथ प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ वार्ता कर समाधान निकालने का प्रयास किया, लेकिन प्रयास असफल रहा.
इलाज के दौरान कोलकर्मी की कोलकाता में मौत
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 23 दिसंबर को कार्य के दौरान कोलकर्मी कुलदीप रवानी की तबीयत अचानक खराब हो गयी. इसके बाद उसे डुमरा में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे केंद्रीय अस्पताल धनबाद में भर्ती कराया गया, जहां लगभग 12 दिन उपचार के बाद स्थिति में सुधार नहीं होने पर उसे पोद्दार अस्पताल कोलकाता रेफर किया गया. इसके बाद इलाज के दौरान 25 जनवरी को उसकी मौत हो गयी. मृतक को एक पुत्र है और तीन पुत्रियां हैं.