झारखंड : कठिन परिस्थितियों में काेयला खनन कर रहा बीसीसीएल, बोले कोल इंडिया के सीवीओ
कोल इंडिया के सीवीओ त्रिपाठी ने कहा कि बीसीसीएल कठिन परिस्थितियों में कोयला खनन कर रहा है. आग से खेलते हुए कोयला निकाले जा रहे हैं. उन्होंने सतर्क रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वाह करने पर जोर दिया.
Dhanbad News: बीसीसीएल सतर्कता विभाग की ओर से ‘सजग’ शीर्षक से ‘निवारक सतर्कता के लिए प्रौद्योगिकी का सदुपयोग’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन कोयला भवन में किया गया. उद्घाटन अतिथि कोल इंडिया के मुख्य सतर्कता पदाधिकारी बीके त्रिपाठी, बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता, निदेशक तकनीकी (संचालन) उदय अनंत कावले, मुख्य सतर्कता पदाधिकारी अमन राज ने किया. मुख्य अतिथि सह कोल इंडिया के सीवीओ त्रिपाठी ने कहा कि बीसीसीएल में आग से खेलते हुए कठिन परिस्थितियों में कोयला खनन कर रहे हैं. विपरीत परिस्थितियों में कार्य करते हुए भी टीम बीसीसीएल ने कंपनी को कोल इंडिया में श्रेष्ठतम अनुषंगी कंपनियों में शामिल कर दिया है.
उन्होंने कहा कि कार्य के दौरान चूक होना स्वाभाविक है, लेकिन हमें सतर्क रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वाह करना चाहिए. तकनीकी का समुचित प्रयोग करके सिस्टम को अधिक उन्नत बनाया जा सकता है. इसलिए निर्धारित मैनुअल व एसओपी के आधार पर कार्य करते हुए हमें कंपनी हित में बड़े निर्णय लेने से पीछे नहीं हटना चाहिए. बीसीसीएल का कोयला हीरे के समान मूल्यवान है. सिस्टम में सुधार होगा तो परिणामस्वरूप कंपनी को अधिक लाभ होगा. इससे पूर्व सीएमडी ने मुख्य अतिथि सीवीओ श्री त्रिपाठी को पुस्तक भेंट करते हुए स्वागत किया.
मौके पर महाप्रबंधक (सतर्कता)सतेंद्र कुमार द्वारा ऑटोमैटिक डीजल डिस्पेंस प्रणाली से संबंधित एक पावर प्वाइंट प्रस्तुति दी. उन्होंने बताया कि बीसीसीएल इस नई प्रणाली को अपना कर हाल के कुछ महीनों में ही कंपनी को लगभग दो करोड़ रुपये की बचत हुई है. इसके अलावा मुख्य सतर्कता पदाधिकारी के तकनीकी सचिव आरआर कुलकर्णी ने पावर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से बीसीसीएल में वे-ब्रिज की अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम में सीएमसी विभाग के मुख्य प्रबंधक विक्रम कुमार ने ‘एमडीओ मोड में रिवेन्यू शेयरिंग’ पद्धति पर भी एक पावर प्वाइंट प्रस्तुति दी. संगोष्ठी में बीसीसीएल के सभी एरिया के महाप्रबंधक, सभी विभागाध्यक्षों के साथ-साथ मुख्यालय के विभिन्न विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित थे.
मन लगाकर कंपनी हित में कार्य करें अधिकारी
सीएमडी सीएमडी श्री दत्ता ने कहा कि अधिकारी मन लगाकर कंपनी हित में अपना कार्य करें. हमें अपनी कमियों से सीख लेनी चाहिए. हर समस्या का समाधान है. यदि आप अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित हैं तो कोई भी बाधा आपका रास्ता नहीं रोक सकती. उन्होंने कोल इंडिया सीवीओ से कहा कि बीसीसीएल सतर्कता विभाग की उम्मीदों और अपेक्षाओं पर हमेशा खरा उतरेगा. बीसीसीएल निदेशक (संचालन) श्री कावले ने कहा कि बीसीसीएल एक विविधता वाली कंपनी है. यहां कोयला उद्योग में पायी जाने वाली सभी परिस्थितियों और स्थितियां मौजूद है. बीसीसीएल कोल इंडिया की सर्वाधिक वृद्धि दर्ज करने वाली कंपनी है.
कंपनी की तरक्की उद्देश्य
बीसीसीएल के सीवीओ अमन राज ने कार्यक्रम की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रकार के सेमिनार से हमें विशेषज्ञ वक्ताओं से नई जरूरी जानकारी प्राप्त होती. इससे सिस्टम में प्रभावी सुधार करने में मदद मिलेगी. एक ही उद्देश्य है बीसीसीएल की तरक्की.
Also Read: धनबाद : बीसीसीएल ने उत्पादन, डिस्पैच और ओबी रिमूवल में बनाया रिकॉर्ड, देखें आंकड़ा