झारखंड: बीसीसीएल कर्मियों को इसी सप्ताह मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन, एरियर के लिए करना होगा इंतजार
बीसीसीएल कोलकर्मियों को नये वेतनमान के मुताबिक एरियर की राशि के लिए इंतजार करना होगा. चूंकि इस संबंध में कोल इंडिया से बीसीसीएल समेत सभी कोल कंपनियों को कोल इंडिया से आदेश का इंतजार है. इसके बाद एरियर भुगतान की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.
धनबाद: राष्ट्रीय वेतन समझौता-11 (एनसीडब्ल्यूए-11) के तहत बीसीसीएल कर्मियों को इसी सप्ताह बढ़ोतरी के साथ वेतन मिलेगा. इसके लिए कंपनी के फाइनेंस विभाग ने लगभग सारी तैयारी पूरी कर ली है. जानकारी के मुताबिक वेतन सीट पर छप चुका है. इसकी जांच एरिया व मुख्यालय स्तर पर चल रही है. इसके बाद भुगतान कर दिया जायेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 5-6 जुलाई तक भुगतान होने की उम्मीद है.
एरियर के लिए करना होगा इंतजार
बीसीसीएल कोलकर्मियों को नये वेतनमान के मुताबिक एरियर की राशि के लिए इंतजार करना होगा. चूंकि इस संबंध में कोल इंडिया से बीसीसीएल समेत सभी कोल कंपनियों को कोल इंडिया से आदेश का इंतजार है. इसके बाद एरियर भुगतान की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. बता दें कि कोल इंडिया प्रबंधन व जेबीसीसीआइ सदस्यों ने कमेटी की 10 बैठकों के बाद 19 प्रतिशत एमजीबी व 25 प्रतिशत नॉन एमजीबी के भत्ते समेत अन्य मुद्दों पर सहमति के बाद मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया था. जुलाई 2021 से कोयला कर्मियों का 11 वां वेतनमान लागू होना है.
43677.45 रुपया होगा न्यूनतम वेतन
राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौता-11 के मुताबिक कोल कर्मियों को अब न्यूनतम वेतन 43677.45 रुपया प्रतिमाह व 1679 रुपया प्रति दिन होगा. इसमें 6973.711 रुपये प्रति माह व 268.22 रुपये प्रति दिन का न्यूनतम गारंटीकृत लाभ शामिल है. वहीं कोलकर्मियों को अधिकतम 71,030.56 रुपए वेतन मिलेगा.