18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand news: सेंट्रल हॉस्पिटल धनबाद में भिड़े BCCL अधिकारी और कर्मी, दो सस्पेंड

jharkhand news: धनबाद के सेंट्रल हॉस्पिटल में BCCL के अधिकारी और दो कर्मियों के बीच जमकर मारपीट हुई. पीड़ित अधिकारी ने इसकी शिकायत कंपनी के उच्च अधिकारियों से की. इस पर कंपनी के अधिकारियों ने दो कर्मियों को सस्पेंड कर दिया.

Jharkhand news: धनबाद स्थित सेंट्रल हॉस्पिटल के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर BCCL के अधिकारी और कर्मी आपस में भिड़ गये. इस दौरान नौबत हाथापाई तक जा पहुंची. इसके विरोध में बीसीसीएल अधिकारी ने कर्मियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. इसके आधार पर दो कर्मियों को विभाग ने सस्पेंड कर दिया.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, सेंट्रल हॉस्पिटल के रजिस्ट्रेशन काउंटर में पदस्थापित कर्मी बलदेव महतो और संजय मंडल एवं BCCL के सीएमसी विभाग में कार्यरत असिस्टेंट मैनेजर राजेश वर्णवाल के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी. राजेश अपने वृद्ध पिता के इलाज के लिए सेंट्रल हॉस्पिटल पहुंचे थे. देखते ही देखते मामला मारपीट तक जा पहुंचा.

घटना की लिखित शिकायत

इसके बाद दोनों कर्मियों ने सीएमसी के अधिकारी श्री वर्णवाल की जमकर पिटाई कर दी. बाद में हॉस्पिटल के सुरक्षाकर्मी और लोगों के बीच-बचाव के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ. इस मामले में पीड़ित अधिकारी ने घटना की लिखित शिकायत कंपनी के उच्च पदस्थ पदाधिकारी से की है.

Also Read: Jharkhand news: स्थानीय नीति को लेकर बाबूलाल मरांडी का हेमंत सरकार पर निशाना, बोले- कन्फ्यूज है सरकार
दो कर्मी सस्पेंड, 15 दिनों के अंदर मांगा जवाब

घटना की सूचना मिलने पर ऑफिसर्स एसोसिएशन (CMOAI) के अध्यक्ष एके सिंह और उपाध्यक्ष एके झा आदि सेंट्रल हॉस्पिटल पहुंचे. उन्होंने दोनों कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की. इसके बाद सेंट्रल हॉस्पिटल के सीएमएस प्रशासनिक ने दोनों कर्मियों को सस्पेंड कर दिया. साथ ही दोनों से 15 दिनों के भीतर जवाब तलब किया. मालूम हो कि असिस्टेंट मैनेजर राजेश वर्णवाल कुसुंडा एरिया के एडीआईसी कोलियरी धनसार के रोल में हैं. लेकिन, वर्तमान में डिप्यूटेशन पर बीसीसीएल मुख्यालय के सीएमसी विभाग में कार्यरत हैं.

संयुक्त मोर्चा ने सीएमएस घेरा

इधर, कर्मियों के निलंबन की खबर सुन सेंट्रल हॉस्पिटल की संयुक्त मोर्चा ने सीएमएस का घेराव किया. मोर्चा ने निलंबन वापस लेने और अधिकारी पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग कर रही थी. हालांकि, सीएमएस ने निलंबन रद्द करने से साफ इनकार कर दिया. बता दें कि बलदेव महताे बीएमएस और संजय मंडल सीटू यूनियन से जुड़े हैं. बदलेव महतो ने बताया कि असिस्टेंट मैनेजर राजेश सुबह अपना कार्ड रजिस्ट्रेशन काउंटर पर रखकर कहीं चले गये. नंबर आने पर उन्हें कई बार पुकारा गया, पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद इनका कार्ड किनारे रखकर दूसरे मरीज को नंबर दिये जाने लगा. इसी बीच राजेश आये और काउंटर का दरवाजा पैर से मारकर तोड़ दिया. कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने लगे. वहां महिला कर्मी भी उपस्थित थी. इस कारण यह घटना हुई.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें