धनबाद : बीसीसीएल में लंबे समय से जमे बाबुओं (क्लर्क) का तबादला जल्द होगा. इसके लिए कंपनी मुख्यालय कोयला भवन से लेकर एरिया स्तर पर तबादले की सूची तैयार की जा रही है. इसकी खबर से एरिया व कोलियरी स्तर पर वर्षों से जमे क्लर्कों में हड़कंप है. सूत्रों ने बताया कि सतर्कता विभाग ने कंपनी के विभिन्न संवेदशील पदों पर लंबे समय से जमे क्लर्कों के मामले को गंभीरता से लिया है.
विभाग के निर्देश पर बस्ताकोला, लोदना, इजे एरिया, कतरास, बरोरा, ब्लॉक-टू व सिजुआ आदि क्षेत्रों में लंबे समय से जमे बाबुओं की सूची लगभग तैयार कर ली गयी है. ज्ञात हो कि संवेदनशील पदों पर वर्षों से जमे बाबुओं पर पिछले दिनों प्रभात खबर ने प्रमुखता से रिपोर्ट भी प्रकाशित की गयी थी. जिसे बीसीसीएल प्रबंधन ने गंभीरता से लिया है.
बता दें कि कंपनी में पीएफ-पेंशन, लोडिंग, कांटा, सेल्स, स्टोर कीपर, सर्वेयर, पर्चेय, पे सेक्सन, बिल, कार्मिक, फाइनेंस समेत कई अन्य विभागों के क्लर्कों का पद संवेदनशील मना जाता है. इसके बावजूद सतर्कता विभाग के निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन नहीं होता.
विभिन्न एरिया व कोलियरी क्षेत्रों में एक ही बाबू वर्षों से एक ही स्थान पर जमे हैं. जबकि नियम के मुताबिक संवेदनशील पदों पर कार्यरत क्लर्क का तबादला हर तीन साल में अनिवार्य रूप से होना चाहिए. हालांकि दिखावे के लिए कुछ कोलियरियों में बाबुओं का तबादला जरूर किया जाता है. परंतु वे पैरवी व पैसे के बल पर छह माह या साल भर में ही पुन: पुरानी जगह पदस्थापित हो जाते हैं.