23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BCCL में लंबे समय से एक ही जगह पर जमे बाबुओं का होगा तबादला, बन रही है सूची, जानें क्या है नियम

BCCl एक जगह पर जमे सरकारी बाबुओं का तबादला जल्द होगा. कंपनी इसके लिए सूची तैयार कर रही है. प्रभात खबर ने इस मुद्दे को हमेशा से गंभीरता से उठाया है. सरकारी बाबुओं का तबादला जरूर है लेकिन पैसे और पावर के बल पर तुर‍ंत वे पुरानी जगह पर पदस्थापित हो गये हैं

धनबाद : बीसीसीएल में लंबे समय से जमे बाबुओं (क्लर्क) का तबादला जल्द होगा. इसके लिए कंपनी मुख्यालय कोयला भवन से लेकर एरिया स्तर पर तबादले की सूची तैयार की जा रही है. इसकी खबर से एरिया व कोलियरी स्तर पर वर्षों से जमे क्लर्कों में हड़कंप है. सूत्रों ने बताया कि सतर्कता विभाग ने कंपनी के विभिन्न संवेदशील पदों पर लंबे समय से जमे क्लर्कों के मामले को गंभीरता से लिया है.

विभाग के निर्देश पर बस्ताकोला, लोदना, इजे एरिया, कतरास, बरोरा, ब्लॉक-टू व सिजुआ आदि क्षेत्रों में लंबे समय से जमे बाबुओं की सूची लगभग तैयार कर ली गयी है. ज्ञात हो कि संवेदनशील पदों पर वर्षों से जमे बाबुओं पर पिछले दिनों प्रभात खबर ने प्रमुखता से रिपोर्ट भी प्रकाशित की गयी थी. जिसे बीसीसीएल प्रबंधन ने गंभीरता से लिया है.

बता दें कि कंपनी में पीएफ-पेंशन, लोडिंग, कांटा, सेल्स, स्टोर कीपर, सर्वेयर, पर्चेय, पे सेक्सन, बिल, कार्मिक, फाइनेंस समेत कई अन्य विभागों के क्लर्कों का पद संवेदनशील मना जाता है. इसके बावजूद सतर्कता विभाग के निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन नहीं होता.

विभिन्न एरिया व कोलियरी क्षेत्रों में एक ही बाबू वर्षों से एक ही स्थान पर जमे हैं. जबकि नियम के मुताबिक संवेदनशील पदों पर कार्यरत क्लर्क का तबादला हर तीन साल में अनिवार्य रूप से होना चाहिए. हालांकि दिखावे के लिए कुछ कोलियरियों में बाबुओं का तबादला जरूर किया जाता है. परंतु वे पैरवी व पैसे के बल पर छह माह या साल भर में ही पुन: पुरानी जगह पदस्थापित हो जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें