धनबाद : जमीन, वाशरी और सोलर पावर में सर्वाधिक पूंजीगत व्यय करेगा बीसीसीएल

पूंजीगत व्यय किसी भी कंपनी में एक बार के खर्च के बजाय इंवेस्टमेंट के रूप में देखा जाता है. इसका उपयोग जमीन, संयंत्र, इमारत, प्रौद्योगिकी या उपकरण जैसी संपत्तियों को प्राप्त करने, अपडेट करने और बनाये रखने के लिए किया जाता है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2023 11:53 AM
an image

धनबाद, मनोहर कुमार : बीसीसीएल ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपने पूंजीगत व्यय (कैपेक्स) का लक्ष्य 1000 करोड़ रुपये रखा है. इस पैसे को जमीन, वाशरी व सोलर पावर आदि पर खर्च किया जायेगा. ज्ञात हो कि पूंजीगत व्यय किसी भी कंपनी में एक बार के खर्च के बजाय इंवेस्टमेंट के रूप में देखा जाता है. इसका उपयोग जमीन, संयंत्र, इमारत, प्रौद्योगिकी या उपकरण जैसी संपत्तियों को प्राप्त करने, अपडेट करने और बनाये रखने के लिए किया जाता है. इसका इस्तेमाल अक्सर नये प्रोजेक्ट व एसेट के साथ-साथ, लोन के पुनर्भुगतान में होता है, क्योंकि यह देयता को कम करता है. खर्च में वृद्धि का यह निर्णय केंद्र सरकार के निर्देश पर किया गया है. दरअसल केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों से सरकार ने कहा है कि वे आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के लिए अपने व्यय में बढ़ोतरी करें.

पिछले वित्त वर्ष में खर्च किया था 977 करोड़

बीते वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी ने इस मद में 977.89 करोड़ रुपये खर्च किये थे. इसमें से बीसीसीएल ने 290.30 करोड़ रुपये जमीन, 234.10 करोड़ एचइएमएम, 133.25 करोड़ माइंस डेवलपमेंट और 127.04 करोड़ रुपये वाशरी की स्थापना पर खर्च किये थे.

पहली तिमाही में पूंजीगत व्यय पर 82.53 करोड़ अधिक खर्च

वित्त वर्ष 2023-23 की तुलना में चालू वित्त वर्ष 2023-24 की प्रथम तिमाही में बीसीसीएल ने अपने पूंजीगत व्यय पर करीब 82.53 करोड़ रुपये अधिक खर्च किया है. कंपनी के आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 के प्रथम तिमाही में बीसीसीएल ने पूंजीगत व्यय पर 120.56 करोड़ रुपये खर्च किये गये थे, जबकि चालू वित्त वर्ष के प्रथम तिमाही में कुल 203.09 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. इसमें सर्वाधिक 93.72 करोड़ रुपये जमीन, 47.72 करोड़ रुपये एचइएमएम, 14.46 करोड़ रुपये माइंस डेवलपमेंट व 10.25 करोड़ रुपये वाशरी मद में खर्च हुए हैं.

जाने क्या है पूंजीगत व्यय

पूंजीगत व्यय वह धन है, जो एक संगठन या कॉर्पोरेट इकाई अपनी अचल संपत्तियों जैसे भवन, वाहन, उपकरण या भूमि खरीदने, बनाए रखने या सुधारने के लिए खर्च करती है.

Also Read: धनबाद : बीसीसीएल ने उत्पादन, डिस्पैच और ओबी रिमूवल में बनाया रिकॉर्ड, देखें आंकड़ा

बीसीसीएल : पूंजीगत व्यय @ 1000 करोड़ रुपया खर्च का लक्ष्य

मद — वित्त वर्ष 23-24 — जून तक का लक्ष्य — कैपेक्स खर्च

  • जमीन——-350.00———-70.00———93.72

  • वाशरी——-180.00———-32.00——–10.25

  • सोलर पावर—–150.00——-8.00——–3.76

  • बिल्डिंग——51.00———14.20———–4.57

  • एचइएमएम——80.00——–42.00———47.72

  • माइन डेवलप्मेंट —–77.00—–9.50——–14.46

  • अन्य पी एंड एम—–30.00——8.00———-6.33

  • एक्सप्लोरेशन——- 30.00——-6.00——–2.78

  • अन्य (ट्रांसपोटेशन, रेल कोरिडोर आदि—–52.00—–10.30——19.50

  • बीसीसीएल कुल——1000——-200.00——-203.09

    (नोट : आंकड़ा चालू वित्त वर्ष व करोड़ रुपया में )

Also Read: BCCL के इतिहास में पहली बार एक तारीख को हुआ वेतन का भुगतान, 35 हजार कोलकर्मियों ने बनायी बायोमीट्रिक उपस्थिति

Exit mobile version