Jharkhand: BCCL श्रमिकों के निधन पर परिजनों को मिलेंगे 75 हजार रुपये, जानें प्रबंधन के अन्य बड़े फैसले
बीसीसीएल श्रमिकों के निधन पर परिजनों को मिलने वाली राशि बढ़ा दी गयी है. पहले श्रमिकों की मौत होने पर जो राशि 50000 मिलती थी उसे बढ़ाकर 75000 रुपया करने का निर्णय लिया गया. सेवानिवृत्ति के उपरांत मिलने वाली मानदेय राशि को 1000 रुपया से बढ़ाकर 1500 रुपया किया गया है
रांची : बीसीसीएल एम्प्लॉइज बेनेवोलेंट फंड सोसाइटी की गवर्निंग बॉडी की बैठक गुरुवार को अध्यक्ष सह महाप्रबंधक (सीएसआर) आहुति स्वाइन की अध्यक्षता में कोयला भवन में हुई. इसमें श्रमिकों के बेनेवोलेंट फंड के तहत मिलने वाले विभिन्न लाभों पर विस्तृत चर्चा की गयी. सभी सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव रखे. साथ ही कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये.
इसके मुताबिक कोल कर्मियों से बेनेवोलेंट फंड के तहत काटी जा रही अंशदान राशि में संशोधन करते हुए 20 रुपया प्रतिमाह से बढ़ाकर 50 रुपये करने का निर्णय लिया गया. साथ ही विभिन्न लाभों में से निधन के पश्चात मिलने वाली सहायता राशि को 50000 से बढ़ाकर 75000 रुपया करने का निर्णय लिया गया.
मानदेय राशि 1000 से बढ़ाकर 1500 रुपया की गयी :
सेवानिवृत्ति के उपरांत मिलने वाली मानदेय राशि को 1000 रुपया से बढ़ाकर 1500 रुपया एवं लंबी बीमारी के दौरान मिलने वाली सहायता राशि को 5000 रुपया प्रतिमाह से बढ़ाकर 7500 रुपया करने का निर्णय लिया गया. इस निर्णय को कोल इंडिया के स्थापना दिवस के अवसर पर एक नवंबर से पूरे बीसीसीएल में लागू किया जायेगा.
बैठक में श्रमिक प्रतिनिधियों में मानस चटर्जी (बीसीकेयू), एसएस डे (केआइएमपी), अरविंद कुमार सिंह (जेएमएस), शत्रुघ्न महतो (यूसीडब्ल्यूयू) व बालेंद्रपति तिवारी (बीसीएमयू) आदि उपस्थित थे. प्रबंधन की ओर से सोसाइटी के सचिव सह मुख्य प्रबंधक एसके सिंह, कोषाध्यक्ष सह प्रबंधक (वित्त) प्रतीक गनेरीवाल, सदस्य सह उप-प्रबंधक (कार्मिक) संगीता डेका आिद उप- महाप्रबंधक (कल्याण) आरके मिश्र एवं कल्याण विभाग के अमित कुमार, रंजीत सिंह, सुलय भट्टाचार्या, काकली बसु, प्रिया वर्मा, जेठू रवानी, विजय कुमार बांसफोर आदि उपस्थित थे.