24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly: फिर गरजा BDA का बुलडोजर, शाहजहांपुर रोड की आठ कॉलोनियां ध्वस्त

Bareilly: बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) का बुलडोजर लगातार गरज रहा है. सोमवार को भी बीडीए की टीम ने बुलडोजर से बरेली-शाहजहांपुर रोड पर स्थित उमरिया गांव के पास 8 अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया.

Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली में बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) का बुलडोजर लगातार गरज रहा है. सोमवार को भी बीडीए की टीम ने बुलडोजर से बरेली-शाहजहांपुर रोड पर स्थित उमरिया गांव के पास 8 अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया.

टीम ने कार्रवाई के दौरान कॉलोनियों में नवनिर्मित भवनों के साथ ही रास्तों को भी तोड़ा गया. कालोनाइजर ने काफी पैरवी कराई. मगर, कोई सुनवाई नहीं हुई. इससे पहले ही इन कॉलोनियों को बीडीए ने ध्वस्त किया. बीडीए की प्रवर्तन टीम शाहजहांपुर रोड से ग्राम उमरिया जाने वाली सड़क पर बुलडोजर लेकर पहुंची.

उमरिया गांव की अवैध कॉलोनी ध्वस्त

टीम ने सबसे पहले उमरिया गांव निवासी शीबू की बिना बीडीए नक्शा (मानचित्र) पास कॉलोनी ध्वस्त की. यह कालोनी करीब 6000 वर्ग.मी. क्षेत्रफल में अवैध रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही थी. इसके बाद शाहिद खॉ की खजुरिया सैदपुर पर करीब 3000 वर्गमीटर क्षेत्रफल की अवैध कॉलोनी ध्वस्त की गई.

यहां सड़क, भूखण्डों का चिन्हींकरण किया जा चुका था. शरीफ खाॅ की खजुरिया सैदपुर पर लगभग 4000 वर्गमीटर क्षेत्रफल की अवैध कॉलोनी में विकास/निर्माण कार्य कर विद्युत पोल, भूखण्डों का चिन्हींकरण किया गया.

चिन्हित किया गया अवैध कॉलोनियां

उमेन्द्र की खजुरिया फरीदापुर रोड पर लगभग 3000 वर्गमीटर क्षेत्रफल की अवैध रूप से निर्माण/विकास कार्य कर सड़क,साइट आफिस, भूखण्डों का चिन्हींकरण किया गया था. सुरेश राठौर की पहाड़गज रोड पर लगभग 4 बीघा क्षेत्रफल की अवैध रूप से निर्माण/विकास कार्य कर सड़क, साइट आफिस, भूखण्डों का चिन्हींकरण का कार्य किया गया था.

बरेली में ध्वस्त किया गया अवैध कॉलोनी

आकिल हुसैन की उमरिया में 20 बीघा कृषि भूमि में अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया गया था. इसको विकसित किया जा रहा था. इसके साथ ही 3000 वर्ग मीटर एवं 4500 वर्ग मीटर में अवैध रूप से सड़क, विद्युत पोल, भूखण्डों का चिन्हींकरण का कार्य किया गया था. इसको भी टीम ने बुलडोजर से ध्वस्त किया.

Also Read: बरेली: आय से अधिक संपत्ति में शिक्षा विभाग का बाबू होगा गिरफ्तार, 7 वर्ष पूर्व हुआ था सस्पेंड, ये है मामला…

बीडीए की टीम ने अवैध कॉलोनियों के विरूद्ध उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अन्तर्गत कार्रवाई की. इस दौरान एई सत्य प्रकाश कुशवाहा, अजय कुमार शर्मा मौजूद थे.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें