Bareilly News: ड्रग्स माफिया के बेटे फैजान की कोठी पर चली बीडीए की जेसीबी, 43 मिनट में किया ध्वस्त
Bareilly News: फैजान उर्फ राजा काफी दिनों से जेल में है. इसके साथ ही, उसके पिता उसमान को भी स्मैक के साथ पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में ड्रग्स माफिया उसमान और रेहाना बेगम के पुत्र फैजान उर्फ राजा बाबू की कोठी को बीडीए ने जेसीबी से ध्वस्त कर दिया. करीब एक करोड़ रुपये की कीमत की कोठी सिर्फ 43 मिनट में ढह गई. इसके बाद ड्रग्स माफियाओं की बाकी संपत्ति की तलाश की जा रही है.
दो जेसीबी ने करोड़ों की कोठी को किया ध्वस्त
शहर के रामपुर रोड स्थित आनंद विहार कॉलोनी में फैजान उर्फ राजा की बेशकीमती कोठी है. शनिवार को बीडीए की टीम दो जेसीबी और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के साथ आनंद विहार स्थित कोठी पर पहुंची. टीम के साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को देख लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस ने भीड़ को हटाया. इसके बाद जेसीबी से कोठी को गिराया गया. जेसीबी से ऊपर का हिस्सा नहीं गिरा. इस पर कोठी की ममटी( ऊपरी हिस्सा) को हैमर से गिराया गया. इसके साथ ही सामान को जब्त किया गया.
Also Read: बरेली में युवक को नहीं मिली नौकरी, तो बन गया टिकट दलाल, RPF ने किया गिरफ्तार
फैजान का पिता उसमान जेल में
फैजान उर्फ राजा काफी दिनों से जेल में है. इसके साथ ही, उसके पिता उसमान को भी स्मैक के साथ पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. उसमान दिल्ली, राजस्थान समेत अन्य स्थानों से गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी. उसमान के ऊपर स्मैक तस्करी से जुड़े दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं.
Also Read: बरेली में सर्राफा कारोबारी की गला दबाकर हत्या, घर में लूटपाट, जांच में जुटी पुलिस
फतेहगंज में गिराया था मार्केट
बीडीए की टीम ने इससे पहले ड्रग्स माफिया उसमान का नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी स्थित मार्केट को जेसीबी से ध्वस्त किया था. इसके अलावा, अन्य ड्रग्स माफियाओं की कोठी और फैक्ट्रियों को भी ध्वस्त किया जा चुका है.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली