15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BDA के बुलडोजर ने ढहाईं 5 अवैध कालोनियां, 21 महीने में विकसित 75 मिनट में ध्वस्त, जानें कहां चली JCB

बरेली में बीडीए की टीम ने बड़े बाईपास की अवैध कालोनियों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया. यह कालोनी 21 महीने से विकसित की जा रही थीं.

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में गुरुवार को बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की टीम का बड़े बाईपास की अवैध कालोनियों पर बुलडोजर चला.यह कालोनी 21 महीने से विकसित की जा रही थीं.मगर, बीडीए के बुलडोजर ने 75 मिनट में ध्वस्त कर दिया.कालोनाइजर ने बीडीए की कार्रवाई रोकने की काफी कोशिश की.मगर, टीम ने एक भी नहीं सुनी.गुरुवार को बीडीए टीम ने बड़ा बाईपास पर अवैध कालोनियों के खिलाफ अभियान चलाया.टीम आसपुर बिलवा रोड पर हरवंश यादव की 20 बीघा क्षेत्रफल में स्थित अवैध कालोनी पहुंची.यहां कालोनी का निर्माण,विकास कार्य कर भूखण्डों का चिह्नांकन, साइट ऑफिस, और सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा था.मगर, बीडीए के बुल्डोजर ने अवैध कालोनी को ध्वस्त कर दिया.बिलवा पर गौरव अरोड़ा की 06 बीघा क्षेत्रफल की अवैध रूप से कालोनी का निर्माण,विकास कार्य किया गया था.इसके साथ ही इलयास की पुरनापुर रोड पर स्थित 10 बीघा क्षेत्रफल की अवैध कालोनी,आसपुर बिलवा रोड पर हरवंश यादव की 10 बीघा क्षेत्रफल की कालोनी,शेर बहादुर की बड़ा बाईपास स्थित सैदपुर चुन्नी लाल पर करीब 15 बीघा क्षेत्रफल की अवैध कालोनी को ध्वस्त किया गया.इन कालोनियों में निर्माण,विकास कार्य, बाउन्ड्रीवाल,साइट ऑफिस का निर्माण कार्य किया जा रहा था.इसको भी बुलडोजर से ध्वस्त किया गया.इन अवैध कालोनियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश नगर योजना, एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के तहत कार्रवाई की गई.इस कार्रवाई के दौरान बीडीए के सहायक अभियन्ता हरीश कुमार, अवर अभियन्ता सुनील गुप्ता, एसके सिंह आदि मौजूद थे.

नक्शा देखकर खरीदें प्लॉट

बीडीए ने सभी लोगों को हिदायत दी कि संपत्ति (प्लॉट) खरीदते समय विक्रेता से मानचित्र स्वीकृति संबंधी अभिलेख मॉग कर यह सुनिश्चित कर लें कि उनके द्वारा खरीदी जा रही संपत्ति नियमानुसार प्राधिकरण से स्वीकृत है.बिना बीडीए के नक्शे की कालोनी में प्लॉट न खरीदें.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें