धनबाद : मनरेगा आम बागवानी में JCB से गड्ढा करने पर BDO का कड़ा रूख, मुखिया समेत पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
बीपीओ राजीव कुमार के आवेदन पर दर्ज मामले में मुखिया के अलावा पंचायत सेवक ज्ञान प्रसाद सिंह चौधरी, रोजगार सेवक अखिलेश प्रसाद महतो, लाभुक सांझो देवी व अज्ञात जेसीबी संचालक काे आरोपी बनाया गया है.
गेंदनावाडीह पंचायत के भेलवाटांड़ में बिरसा मुंडा आम बागवानी में जेसीबी से गड्ढा खोदने के मामले में सोमवार को मुखिया बसंती देवी समेत पांच लोगों के खिलाफ तोपचांची थाना में एफआइआर की गयी है. बीपीओ राजीव कुमार के आवेदन पर दर्ज मामले में मुखिया के अलावा पंचायत सेवक ज्ञान प्रसाद सिंह चौधरी, रोजगार सेवक अखिलेश प्रसाद महतो, लाभुक सांझो देवी व अज्ञात जेसीबी संचालक काे आरोपी बनाया गया है. आवेदन में लिखा है कि बिना काम कराये 4835 रुपये लाभुक व उसके पति के खाते में भेजे गये हैं. इसके लिए मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, लाभुक व अज्ञात जेसीबी मालिक जिम्मेवार है.
योजना का हुआ भौतिक निरीक्षण
इससे पूर्व सोमवार को पीओ मनोज कुमार, मनरेगा लोकपाल भूपेंद्र श्रीवास्तव, बीपीओ राजीव कुमार, एई गुप्तेश्वर प्रसाद, जेई पप्पू सोनी ने कार्य स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया. इस दौरान मुखिया बसंती देवी, लाभुक सांझो देवी, रोजगार सेवक अखिलेश महतो, सोशल ऑडिट टीम के आकाश सिंह, नरेश महतो आदि भी थे. इस दौरान पाया गया कि बागवानी के लिए जेसीबी से गड्ढे किये गये हैं. लाभुक सांझो देवी ने बताया कि 14 जुलाई को जेसीबी से गड्ढा कराया गया है. जांच के बाद सभी प्रखंड कार्यालय पहुंचे. यहां पंचायत सेवक से फाइल लेकर बीडीओ राजेश एक्का तोपचांची थाना पहुंचे. यहां बीपीओ राजीव कुमार के आवेदन पर मामला दर्ज कराया.
मनरेगा वॉच के राज्य सदस्य ने लगाया मारपीट का आरोप
इधर, मनरेगा वॉच के राज्य सदस्य व आम बागवानी जिला सलाहकार बैजनाथ महतो ने तोपचांची थाने में मुखिया पति भागीरथ प्रसाद महतो, भैंसुर ठाकुर प्रसाद महतो और ठाकुर महतो पर जांच टीम के सामने ही मारपीट कर लहूलुहान कर देने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. सीएचसी में बैजनाथ महतो के प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें धनबाद रेफर कर दिया.
मुखिया ने लगाया मारपीट का आरोप
वहीं मुखिया बसंती देवी ने बैजनाथ महतो, आकाश सिंह एवं राम नरेश महतो पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है. कहा कि मना करने पर उनके पति भागीरथ महतो के साथ मारपीट कर तीन हजार रुपये, मोबाइल फोन, गले से सोना की चेन छीन ली. पुलिस जांच कर रही है.
विकास योजनाओं का होगा औचक निरीक्षण : डीडीसी
उप विकास आयुक्त (डीडीसी) शशि प्रकाश सिंह ने कहा कि सरकार की विकास योजनाओं का औचक निरीक्षण किया जायेगा. किसी भी योजना में गड़बड़ी मिलने पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. इसलिए संबंधित विभागीय अधिकारी पूरी पारदर्शिता के साथ विकास योजनाओं का निष्पादन करें.
Also Read: धनबाद : रात 11 बजे घर में घुसे थानेदार और फाड़ डाली मेरी टी शर्ट, नाबालिग लड़की ने लगाया आरोप