कुशेश्वरस्थान के बीडीओ नशे की हालत में गिरफ्तार, थाने से मिली जमानत
दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान के बीडीओ अखिलेश्वर प्रसाद सिंह को रविवार की देर शाम नशे की हालत में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने उनकी गिरफ्तारी उनके सरकारी आवास से की. हालांकि, बाद में थाने से ही बीडीओ को जमानत दे दी गयी.
दरभंगा : कुशेश्वरस्थान के बीडीओ अखिलेश्वर प्रसाद सिंह को रविवार की देर शाम नशे की हालत में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने उनकी गिरफ्तारी उनके सरकारी आवास से की. हालांकि, बाद में थाने से ही बीडीओ को जमानत दे दी गयी.
जानकारी के अनुसार कुशेश्वरस्थान के प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश्वर प्रसाद सिंह नशे की हालत में वे अमर्यादित व्यवहार भी कर रहे थे. इसकी गुप्त सूचना किसी ने जिला के वरीय पदाधिकारी को दी.
घटना के संबंध में एसडीपीओ दिलीप कुमार झा ने इस संबंध में बताया कि आदेश के आलोक में पुलिस को भेजा गया. बीडीओ को चिकित्सकीय जांच के लिए अनुमंडल मुख्यालय बिरौल ले जाया गया. बीडीओ अखिलेश्वर प्रसाद सिंह की चिकित्सकीय जांच की रिपोर्ट मिलने पर ही नशा सेवन और अल्कोहल की मात्रा के संबंध में जानकारी मिल सकेगी.
मालूम हो कि प्रदेश में शराबबंदी लागू है. इसके बावजूद बीडीओ नशा कर रहे थे. लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बीडीओ को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही बीडीओ को थाने से ही जमानत दे दिये जाने की सूचना है. इस संबंध में दरभंगा के एसएसपी बाबूराम का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.