बरेली में जमीन खरीदते समय रहें सावधान, फर्जी सौदा कर 1.37 करोड़ ठगे, पुलिस ने FIR दर्ज कर तीन को किया गिरफ्तार

बरेली में जमीन के सौदे के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. दूसरे की जमीन का फर्जी आधार कार्ड के माध्यम से सौदा कर दिया. इसके साथ ही 1.37 रूपये की ठगी कर ली. जिसके चलते आरोपियों के खिलाफ कैंट थाने में एफआईआर दर्ज की

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2023 9:05 PM

Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली में जमीन के सौदे के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. दूसरे की जमीन का फर्जी आधार कार्ड के माध्यम से सौदा कर दिया. इसके साथ ही 1.37 रूपये की ठगी कर ली. जिसके चलते आरोपियों के खिलाफ कैंट थाने में एफआईआर दर्ज की. पुलिस ने इसमें से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

शहर के सुभाषनगर थाना क्षेत्र के करगैना निवासी लाल सिंह ने राजपाल यादव, उसकी पत्नी पार्वती, प्रदीप सिंह उर्फ लखविंदर, दलाल राजेश, दानवीर यादव, विजनेश यादव, और जसविंदर कौर के खिलाफ धोखाधड़ी कूटरचित दस्तावेज तैयार करने और प्रयोग करने की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई थी. सुभाषनगर थाना पुलिस ने रविवार को बदायूं के दीपक टाकीज निवासी ज्ञानप्रकाश, फौजी चौक वार्ड-25 निवासी पार्वती वर्मा, और शाहजहांपुर के चंदोरा बहादुरपुर गांव निवासी प्रदीप सिंह उर्फ लखविंदर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को रविवार शाम जेल भेज दिया.

यह है मामला

आरोप है कि आरोपियों ने षडयंत्र रचकर पार्वती नाम की महिला को संबंधित भूमि का मालिक बताया था. फर्जी आधार कार्ड जसविंदर कौर के नाम से तैयार किया. उनको विश्वास दिलाया कि उक्त जमीन जसविंदर कौर की है. उसकी कीमत 10 करोड़ रुपये बताई. इसके साथ ही आरोपियों ने भरोसा दिलाया कि आधी जमीन वह खरीद रहे हैं. आधी आप खरीद लें. पांच करोड़ में जमीन मिलने की बात कही. इसके बाद आरोपियों ने 1.37 करोड़ रुपये ठग लिए. मगर, 85 हजार रूपये का चैक क्लियर नहीं कराया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जांच की. इसमें आरोपी सही मिले. इस मामले में इंस्पेक्टर सुभाषनगर अखिलेश प्रधान का कहना है कि तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version