26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में भालू ने ग्रामीणों पर किया हमला, दो भाइयों समेत तीन लोगों की मौत, महिला समेत तीन लोग घायल

Jharkhand News, गढ़वा न्यूज (विनोद पाठक) : झारखंड के गढ़वा जिले के बरगढ़ प्रखंड के बरकोल गांव के पास स्थित जंगल में शुक्रवार की शाम एक भालू के हमले से दो भाइयों सहित तीन ग्रामीणों की मौत हो गई और एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए. घायल एवं मृतक बरकोल गांव के कोरिया कोड़कर टोला के रहने वाले थे. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया है. भालू के हमले से इलाके में दहशत है.

Jharkhand News, गढ़वा न्यूज (विनोद पाठक) : झारखंड के गढ़वा जिले के बरगढ़ प्रखंड के बरकोल गांव के पास स्थित जंगल में शुक्रवार की शाम एक भालू के हमले से दो भाइयों सहित तीन ग्रामीणों की मौत हो गई और एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए. घायल एवं मृतक बरकोल गांव के कोरिया कोड़कर टोला के रहने वाले थे. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया है. भालू के हमले से इलाके में दहशत है.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम में करीब 7:00 बजे ये सभी ग्रामीण बरकोल से अपने टोला में वापस लौट रहे थे. इसी दौरान कोरिया कोड़कर जंगल से गुजरने के दौरान एक भालू ने उन पर हमला कर दिया. इस हमले में बारी-बारी से भालू ने तीन लोगों को मार डाला जबकि तीन लोग घायल अवस्था में किसी तरह भालू से बचकर भागने में सफल रहे. सभी घायलों को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती भर्ती किया गया है.

Also Read: Jharkhand Crime News : त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में प्रेमिका को मौत के घाट उतारने वाले दोनों प्रेमी गिरफ्तार, पीछा छुड़ाने के लिए नाबालिग की कर दी थी हत्या

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों ग्रामीणों के शवों को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा भेजा है. पुलिस के मुताबिक भालू के हमले के दौरान सभी ग्रामीण निहत्थे थे. एक ग्रामीण के पास कुल्हाड़ी था, लेकिन इसके बावजूद भालू ने उससे कुल्हाड़ी छीनकर उसे भी मार डाला. बताया जा रहा है कि इस जंगल में अक्सर ग्रामीण भालू के हमले के शिकार होते रहे हैं. इस घटना के बाद बरकोल गांव सहित आस-पास के गांव में उक्त हिंसक भालू को लेकर काफी दहशत देखा जा रहा है.

Also Read: झारखंड में तीसरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए JSCA ने BSL के साथ जमीन लीज एग्रीमेंट पर किया हस्ताक्षर

मृतकों में अनित गिद्ध (35 वर्ष), सुमित गिद्ध (38 वर्ष) और राजू मिंज (40 वर्ष) और घायलों में छोटू गिद्ध, उसकी पत्नी मरियम लकड़ा और कमलेश गिद्ध के नाम शामिल है.

Also Read: लातेहार में पीसीआर वैन पर नक्सली हमला मामले में लोहरदगा के ईंट भट्टा व्यवसायी समेत छह NIA के रडार पर, इनसे हुई पूछताछ

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें