Jharkhand News: खूंटी के कर्रा में भालू ने एक दंपती को किया घायल, रिम्स रेफर
खूंटी के कर्रा क्षेत्र में दो भालू ने एक दंपती पर हमला का गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल दंपती को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. वहीं, वन विभाग ने ग्रामीणों से किसी जंगली जानवरों से छेड़छाड़ नहीं करने की अपील की है.
Jharkhand News: खूंटी जिला अंतर्गत कर्रा में जंगली भालुओं के हमले से पति-पत्नी घायल हो गये. घायलों में गड़के गांव निवासी कुंवर तिर्की (49 वर्ष) और उनकी पत्नी उर्सेला तिर्की (47 वर्ष) शामिल हैं. भालुओं ने दपंती को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल दंपती को बेहतर इलाज के लिए रिम्स कर दिया गया है.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, दोनों मंगलवार की सुबह अपने खेत के मेढ़ को बंद करने के लिए गांव से कुछ दूरी पर जंगल के बीच स्थित खेत में गये हुए थे. इसी क्रम में दो जंगली भालू जंगल से निकल आये. उन्होंने अचानक उर्सेला तिर्की पर हमला कर दिया. पति कुंवर ने अपनी पत्नी को बचाने के लिए बीच-बचाव किया. इसमें भालुओं ने उनके ऊपर भी हमला कर दिया. भालुओं के हमले में पति-पत्नी दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गये. इसके बाद भालू वहां से वापस जंगल की ओर लौट गया.
घायल दंपती को रिम्स किया रेफर
घायल पति किसी प्रकार से अपनी पत्नी को लेकर बाहर आया और घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी. इसके बाद गांव के अजय मुंडा, नवीन तिर्की, एतवा उरांव, समीर मुंडा, बंधना मुंडा घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घायल दोनों को इलाज के लिए कर्रा सीएचसी लाया. जहां प्राथमिक इलाज करने के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. उर्सेला की स्थिति काफी गंभीर है. भालू ने उनके चेहरे को बुरी तरह से जख्मी कर दिया है. शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट लगी है. वहीं, कुंवर तिर्की को भी बुरी तरह से जख्मी कर दिया है. पैर और सिर में भी चोट लगी है. कुंवर तिर्की को 70 टांका लगाया गया है.
Also Read: झारखंड में खतियान का मामला फिर गरमाया, स्पीकर बोले- जिसके पास 1932 का खतियान, वही है मूलवासी
इलाज के लिए 10 हजार रुपये का मिला सहयोग
घटना की जानकारी मिलने पर वनपाल शशि भूषण सहाय, वनरक्षी रश्मि होरो, राकेश कुमार और संदीप कुमार भी अस्पताल पहुंचे. कर्रा मुखिया रश्मि लकड़ा और प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष मकसूद अंसारी ने कुंवर के बेटे एतवा तिर्की को इलाज के लिए 10 हजार रुपये का सहयोग प्रदान किया.
वन विभाग का ग्रामीणों से अपील
वनपाल शशि भूषण सहाय ने ग्रामीणों से जंगली जानवरों के साथ छेड़छाड़ नहीं करने की अपील की है. हाथी या भालू के नजर आने पर इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को देने के लिए कहा. वहीं, अंधेरे में जंगल में प्रवेश नहीं करने की अपील की गयी.
कर्रा मुखिया ने घायलों के परिजनों को किया सहयोग
कर्रा मुखिया रश्मि लकड़ा ने जंगली भालू के हमले से घायल उर्सेला तिर्की और कुंवर तिर्की के परिजनों को तत्काल एक बोरी चावल अपनी ओर से दिया. मुखिया ने कहा कि ये परिवार बहुत ही गरीब है और परिवार वाले भूखे न रहे इसलिए सहयोग किया.
Also Read: Jharkhand News: हजारीबाग में बर्बाद हो रही ऐतिहासिक धरोहर, कई हुए खंडहर, देखें Pics