आगरा में दिखी अमानवीय हरकत, कुत्ते के भौंकने पर पीट-पीटकर की हत्या, बोरे में भरकर शव को कूड़े में फेंका

आगरा में एक अमानवीय हरकत का मामला सामने आया है. रविवार रात को कुछ लोगों ने एक कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला. जब उसे बचाने के लिए एक बच्चा बीच में आया तो उसे भी आरोपियों ने पीटा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2023 7:27 PM

Agra : यूपी के आगरा में एक अमानवीय हरकत का मामला सामने आया है. रविवार रात को कुछ लोगों ने एक कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला. जब उसे बचाने के लिए एक बच्चा बीच में आया तो उसे भी आरोपियों ने पीटा. बताया जा रहा है कि कुत्ता भौंक रहा था इस बात से आरोपी गुस्से में आ गए और कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला. वही जो व्यक्ति कुत्ते को रोजाना खाना खिलाता था उसने पांच आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. अब इस कुत्ते को ले जाते हुए आरोपियों का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कुत्ते को बचाने आए युवक की भी पिटाई कर दी

जानकारी के मुताबिक थाना हरी पर्वत क्षेत्र के नगला हरसुख के रहने वाले रिक्शा चालक गब्बर की गली में एक कुत्ता रहता था. गब्बर रोजाना उस कुत्ते को सुबह-शाम खाना खिलाते थे. रविवार रात को मोहल्ले के ही कुछ लड़के बोरा लेकर आए और घर के बाहर बैठे कुत्ते को भरने की कोशिश की. वहीं पास में मौजूद एक बच्चा उन लोगों को रोकने के लिए आया तो आरोपियों ने उस बच्चे को धक्का दे दिया और उसको थप्पड़ भी मार दिए. जिसके बाद बच्चा रोने लगा लेकिन आरोपियों ने उसकी एक भी ना सुनी.

एनिमल एक्टिविस्ट विनीता अरोरा के ट्विट के बाद हरकत में आई पुलिस 

अगले दिन जब गब्बर को कुत्ता नहीं दिखाई दिया तो उनकी पत्नी कुत्ते की खोजबीन में जुट गई. कई घंटों तक खोजबीन करने के बाद 1 किलोमीटर दूर कूड़े के कंटेनर में कुत्ते का शव मिला. उन्होंने बताया कि कुत्ते के सिर से खून निकल रहा था. जिसके बाद वह कुत्ते के शव को अपने घर ले आए और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. वहीं सोशल मीडिया पर एनिमल एक्टिविस्ट विनीता अरोरा ने इस पूरे मामले का वीडियो पोस्ट किया.

कुत्ते का हुआ पोस्टमार्टम

जिसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और कुत्ते के शव का पोस्टमार्टम करवाया. पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने बताया कि कुत्ते की बुरी तरह से पिटाई की गई है. जिसकी वजह से उसके सिर और जबड़े की हड्डियां टूट गई, जिससे उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

गब्बर की पत्नी सुनीता ने बताया कि पालतू कुत्ता जिसका नाम लंबू था. वह 7 साल से उनके साथ रहता था. जब आरोपी उसे उठाकर ले जा रहे थे तो मेरा बेटा रो रहा था. इस दौरान कई लोग वहां मौजूद थे लेकिन किसी ने उन लोगों को नहीं रोका. वहीं इस पूरे मामले में एसीपी मयंक तिवारी ने बताया कि पशु क्रूरता अधिनियम के तहत नगला हरसुख निवासी अमित, गौतम, अजय, हीरेंद्र और अशोक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version