अलीगढ: बुजुर्ग किसान को पीटने का मामला तूल पकड़ रहा है. दरअसल, बुजुर्ग व्यक्ति को महिलाओं द्वारा पीटने पर सवर्ण समाज में आक्रोश पनप रहा है. सवर्ण समाज के संगठन ने पीड़ित बुजुर्ग व्यक्ति से मुलाकात की है. घटना को लेकर एफआईआर दर्ज किया गया है. लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से सवर्ण समाज में नाराजगी है . पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों के गिरफ्तार करने की मांग की गई है. यह घटना थाना गभाना के पोथी इलाके की है. बताया जा रहा है कि महिलाओं ने बुजुर्ग को चप्पलों से पीटा है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के मण्डल अध्यक्ष अनुज प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल गुरुवार को थाना गभाना अंतर्गत गांव पोथी में 4 अक्टूबर को हुई घटना के पीड़ित से मिला. संगठन के प्रदेश प्रभारी डॉ शैलेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि पोथी गांव के 70 वर्षीय बुजुर्ग किसान के साथ 4 अक्टूबर को गांव के एससी एसटी एक्ट का खौफ दिखाकर जबरदस्ती जमीन पर कब्जा करने की नीयत से बंधक बनाकर जान से मारने की खौफनाक घटना को अंजाम दिया गया. डाॅ. शैलेन्द्र पाल ने कहा की घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बाबजूद पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई. सिर्फ रिपोर्ट के नाम पर खाना पूर्ति की गई है.
यदि यह घटना किसी सवर्ण द्वारा की गई होती तो पूरा पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन गांव पोथी में रुका हुआ होता और संपति पर बुलडोजर चल गया होता. घटना को किस तरह दिखाया जाता इसकी कल्पना नहीं की जा सकती. पीड़ित परिवार के सदस्यों ने पुलिस की उपस्थित में परिवार को समझौते के लिए धमकियां मिलने की बात कही है और उन्होंने बताया कि क्षेत्राधिकारी पुलिस आजतक पीड़ित परिवार से नहीं मिली और न हीं कोई मदद की, बल्कि आरोपियों की बचाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है.
क्षत्रिय महासभा के विवेक प्रताप सिंह ने कहा कि यह घटना सवर्ण समाज किसान के साथ हुई है. इसलिए थाना प्रभारी को छोड़कर कोई भी पुलिस अधिकारी उस परिवार से घटना की जानकारी तक लेने नही गया, बल्कि परिवार के लोगो को धमकाया जा रहा है. घटना से संबंधित साक्ष्यों को डिलीट करवाया जा रहा है. जो की बहुत शर्मनाक है . संगठन के मण्डल महासचिव देवदत्त चौहान ने कहा की यदि आने वाले तीन दिनों में दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही नहीं हुई तो हम सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे. जिसके लिए पुलिस प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा. इस मामले में अलीगढ़ एसएसपी कला निधि नैथानी के द्वारा बताया गया कि पट्टे पर दी गई जमीन के पैसों के लेनदेन संबंधी विवाद में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है. क्षेत्राधिकार गभाना को शीघ्र गिरफ्तारी के आदेश दिए गए हैं. मौके पर पूर्ण शांति है.
Also Read: UP News: अलीगढ़ तहसील में स्टांप विक्रेता से सात लाख रुपये की लूट, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज