16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज : 60 लाख की लागत से किया गया था सौंदर्यीकरण, टूट गयी सीढ़, शौचालय भी हो गया जर्जर

लाखों खर्च कर नगर परिषद द्वारा पुरानी साहिबगंज स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण कराकर लोगों के लिए मनोरंजन का स्थान बनाया गया तालाब में वोटिंग करने की प्लानिंग भी की गयी थी.

साहिबगंज : शहरवासियों को मनोरंजन के लिए नगर परिषद के द्वारा पुरानी साहिबगंज स्थित किदवई पथ के पास 60 लाख की लागत से तालाब सौंदर्यीकरण कार्य कराया गया था, जो अब बदहाल है. नमामि गंगे परियोजना के तहत कार्य कराया गया था. सीढ़ी टूट कर बर्बाद हो गयी. लोगों को बैठने के लिए बनी कुर्सी टूट गयी है. देखरेख के अभाव में शौचालय भी बर्बाद हो गया है. स्थानीय लोगों की मांग पर 2020 में नगर परिषद द्वारा पुरानी साहिबगंज की पूर्वी दिशा में 60 लाख की लागत से तालाब सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया था. उद्घाटन 2020 में सांसद विजय हांसदा, विधायक अनंत ओझा, नप उपाध्यक्ष रामानंद साह, वार्ड पार्षद दुलारी देवी व सीमा देवी ने किया था. मिली जानकारी के अनुसार तालाब का सौंदर्यीकरण के लिए निविदा के माध्यम से कार्य कराया गया था. तालाब की साफ-सफाई व सीढ़ी का निर्माण कराया गया था. बुजुर्ग व बच्चों को बैठने के लिए सीमेंट की पक्की सीटें बनायी गयी. मुख्य द्वार पर गार्ड रूम भी बनाया गया. पर बड़ी दुखद बात यह है कि योजना पूर्ण होने के बाद उसे स्थानीय लोगों के लिए खोला नहीं गया. न ही समय-समय पर उसकी देखभाल की गयी. काम पूर्ण हुआ लोगों का ध्यान हटा. परिसर में लाइट लगायी गयी थी. ताकि बैठने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न न हो. पर लाइट भी कुछ दिन तो जली. फिर बुझ गयी. देखरेख व मरम्मत के अभाव में तालाब बदहाल हो गया है. स्थानीय लोग योजना की उपयोगिता पर ही सवाल उठाने लगे हैं.


तालाब में लोगों को वोटिंग कराने की थी प्लानिंग

लाखों खर्च कर नगर परिषद द्वारा पुरानी साहिबगंज स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण कराकर लोगों के लिए मनोरंजन का स्थान बनाया गया तालाब में वोटिंग करने की प्लानिंग भी की गयी थी. ताकि इससे कुछ शुल्क वसूली किया जाये. इसका मेंटेनेंस भी किया जायेगा. पर आज तक तालाब की नीलामी नहीं हो पायी. दो साल से नगर परिषद द्वारा किया गया तालाब का सौंदर्यीकरण बदहाली पर आंसू बहा रहा है.

क्या कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी

साहिबगंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सोमा खड़ैत ने कहा कि पुरानी साहिबगंज की पूर्वी साइड पर तालाब का सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया था. इसकी विस्तृत जानकारी मुझे नहीं है. इसकी जानकारी लेने के बाद जांच के बाद कार्रवाई होगी.

Also Read: साहिबगंज नींबू पहाड़ अवैध खनन मामले की जारी रहेगी CBI जांच, सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से किया इनकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें