Loading election data...

Beauty Tips: पार्लर को कहें बाय-बाय, इन नुस्खों को अपनाकर हटायें अपर लिप्स के बाल

अगर मर्दों की तरह महिलाओं की भी मूंछे आने लगे तो वे कैसी दिखेंगी. यह सोचकर भी अजीब लगता है न. कई महिलाओं के होंथों के ऊपर अनचाहे छोटे-छोटे बाल होते हैं, ये बाल महिलाओं की खूबसूरती को थोड़ा फीका कर देती है. आपको कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताते हैं, जिसका उपयोग कर आप इन बालों को हटा सकती हैं.

By Shradha Chhetry | August 7, 2023 1:29 PM
undefined
Beauty tips: पार्लर को कहें बाय-बाय, इन नुस्खों को अपनाकर हटायें अपर लिप्स के बाल 6

अगर मर्दों की तरह महिलाओं की भी मूंछे आने लगे तो वे कैसी दिखेंगी. यह सोचकर भी अजीब लगता है न. कई महिलाओं के होंथों के ऊपर अनचाहे छोटे-छोटे बाल होते हैं, ये बाल महिलाओं की खूबसूरती को थोड़ा फीका कर देती है. ऐसे में महिलायें इसे हटाने के लिये क्या कुछ नहीं करती है. हर महीने पार्लर जाकर थ्रेडिंग कराना ( जो बहुत दर्द देता है), या ब्लीच, वैक्सिंग, हेयर रिमोवल क्रीम, या मशीन जैसी चीजों का उपयोग करती है, लेकिन कई बार ज्यादा व्यस्तता के कारण आप पार्लर नहीं जा पाती है. ऐसे में बाल थोड़े ज्यादा बढ़ने लगते हैं. अगर बम आपको कहें कि बाल निकालने के लिये आपको पार्लर जाने की जरूरत नहीं है तो. जी हां, आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका उपयोग कर आप अपने होंठ के ऊपर के बालों को हटा सकती हैं. आइये, जानते हैं उन नुस्खों के बारे में.   

Beauty tips: पार्लर को कहें बाय-बाय, इन नुस्खों को अपनाकर हटायें अपर लिप्स के बाल 7

दही, शहद और हल्दी का मिश्रण चिकना और चिपचिपा होता है. इस स्क्रब के इस्तेमाल से अपर लिप्स के बाल रोम से निकल जाते हैं. इसको तैयार करने के लिए एक बड़ा चम्मच दही, एक बड़ा चम्मच बेसन और एक चुटकी हल्दी को मिला लें. इस पेस्ट को 15-20 मिनट तक अपने अपर लिप्स पर लगाएं.

Beauty tips: पार्लर को कहें बाय-बाय, इन नुस्खों को अपनाकर हटायें अपर लिप्स के बाल 8

एक छोटी कटोरी में 1 बड़ी चम्मच हल्दी पाउडर और 1 बड़ा चम्मच दूध अच्छी तरह मिला लें. गाढ़ा पेस्ट बन जाने के बाद उसे होंठ के ऊपर लगाएं. इसे 20 मिनट तक सुखायें. पूरी तरह सूखने पर फिर उसे उंगुली गीली करके धीरे-धीरे बालों की विपरीत दिशा में तब तक रगड़े, जब तक कि सूखा पेस्ट पूरी तरह से निकल न जाए. फिर ठंडे पानी से धो लें.

Beauty tips: पार्लर को कहें बाय-बाय, इन नुस्खों को अपनाकर हटायें अपर लिप्स के बाल 9

अत्यधिक बालों वाली महिलाओं पर हुई एक रिसर्च में पाया गया कि जिन्होंने दिन में दो बार 1 कप पुदीने की चाय पी थी, उनमें हेयर ग्रोथ कम देखी गई थी. अगर महिलाएं चाहें तो रोजाना पुदीना की हर्बल चाय सुरक्षित रूप से पी सकती हैं. 

Beauty tips: पार्लर को कहें बाय-बाय, इन नुस्खों को अपनाकर हटायें अपर लिप्स के बाल 10

अपर लिप्स के बालों को हटाने के लिए चीनी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए एक कड़ाही में एक बड़ा चम्मच चीनी और नींबू का रस मिलाएं और इसे गाढ़ा होने तक चलाते रहें. गाढ़ा होने पर इसे कुछ देर ठंडा होने दें. इसके बाद इसे अपर लिप्स पर लगायें और 15 मिनट सूखने दें फिर पानी से धो लें. हर दूसरे दिन इसे लगा सकती हैं.

Next Article

Exit mobile version