16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका- बेरमो उप चुनाव से पूर्व मां छिन्नमस्तिके से आशीर्वाद लेने रजरप्पा पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, मंदिर से निकलते वक्त फिसल कर गिर पड़े दीपक प्रकाश

Dumka- Bermo By Election 2020 : दुमका और बेरमो उप चुनाव से एक दिन पूर्व सोमवार (2 नवंबर, 2020) को झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश मां छिन्नमस्तिके से आशीर्वाद लेने रजरप्पा पहुंचे. श्री प्रकाश के साथ उनकी पत्नी शिवानी प्रकाश भी मां से आशीर्वाद लिया. इस दौरान मां छिन्नमस्तिके देवी की विधिवत पूजा-अर्चना की और संध्या आरती में शामिल भी हुए. हालांकि, मंदिर परिसर से निकलते वक्त जैसे ही वे बाहर निकले, सीढ़ी में उनका पांव फिसल गया. जिससे वे गिर गये. इसके बाद यहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने उन्हें तुरंत उठा लिया. हालांकि इस घटना से उन्हें चोटें नहीं आयी है.

Dumka- Bermo By Election 2020 : रजरप्पा (सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार) : दुमका और बेरमो उप चुनाव से एक दिन पूर्व सोमवार (2 नवंबर, 2020) को झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश मां छिन्नमस्तिके से आशीर्वाद लेने रजरप्पा पहुंचे. श्री प्रकाश के साथ उनकी पत्नी शिवानी प्रकाश भी मां से आशीर्वाद लिया. इस दौरान मां छिन्नमस्तिके देवी की विधिवत पूजा-अर्चना की और संध्या आरती में शामिल भी हुए. हालांकि, मंदिर परिसर से निकलते वक्त जैसे ही वे बाहर निकले, सीढ़ी में उनका पांव फिसल गया. जिससे वे गिर गये. इसके बाद यहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने उन्हें तुरंत उठा लिया. हालांकि इस घटना से उन्हें चोटें नहीं आयी है.

जब फिसल कर गिर गये दीपक प्रकाश

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश जब मां छिन्नमस्तिके की पूजा- अर्चना के बाद जैसे ही बाहर निकले, सीढ़ी में उनका पांव फिसल गया, जिससे वे गिर गये. हालांकि, यहां मौजूद कार्यकर्ताओं और सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें तुरंत उठा लिया. इस घटना से उन्हें चोटें नहीं आयी है. बताया जाता है कि संध्या आरती को लेकर प्रतिदिन की तरह सोमवार को भी मंदिर एवं सीढ़ियों को पानी से धोया गया था. जिससे सीढ़ी भींगा हुआ था. जिस कारण वे फिसल गये.

उप चुनाव के दोनों सीट पर जनता का मिलेगा समर्थन

इधर, मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना के बाद पत्रकारों से बात करते हुए श्री प्रकाश ने कहा कि मां छिन्नमस्तिके देवी से झारखंड की जनता की सुख, समृद्धि की कामना किया हूं. 3 नवंबर को बेरमो एवं दुमका विधानसभा में उप चुनाव को लेकर मतदान होना है, जिसमें विकास के प्रतीक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर लोग आस्था प्रकट कर वोट डालेंगे. जबकि विनाश के प्रतीक महाठगबंधन की सरकार को नकार देंगे.

Also Read: IRCTC/Indian Railways News : दीपावली और छठ में झारखंड से होकर गुजरेंगी कई स्पेशल ट्रेनें, जानिये वन- वे में चलेंगी कौन- कौन सी ट्रेन, यहां चेक करें पूरी लिस्ट
सरकार को हिम्मत है, तो मुझे करे गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि दुमका में मेरे ऊपर मामला दर्ज किया गया है. यह दुर्भाग्य एवं लोकतंत्र की हत्या है. साथ ही अभिव्यक्ति की आजादी छीनने का प्रयास किया गया है. उन्होंने फिर दोहराया कि मैं घूम रहा हूं. सरकार को हिम्मत है, तो मुझे गिरफ्तार करें. यहां के राज्य सरकार को विनाश काले विपरीत बुद्धि आ गयी है. मां छिन्नमस्तिके देवी न्याय करेगी और राज्य सरकार गिरेगी. उन्होंने उप चुनाव में सहयोग करने पर भाजपा, आजसू, जदयू, एलजेपी एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा उल्गुलान के सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया.

इससे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने रजरप्पा मंदिर न्यास समिति को केंट आरओ का फिल्टर प्रदान किया. मौके पर जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता, रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू, राजू चतुर्वेदी, दीनबंधु पोद्दार, रामकृष्ण दूबे, कमल रविदास, बबलू साव, प्रदीप पासवान, बासुदेव प्रजापति, सूरज वर्मा, जितेंद्र साव, बंटी कुमार सहित कई मौजूद थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें