Kanpur News: पीएम नरेंद्र मोदी से पहले जनता ने किया झकरकटी पुल का उद्धघाटन, सामने आयी यह वजह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर दौरे पर झकरकटी पुल का उद्घाटन करने वाले हैं. उससे पहले जनता ने पुल का उद्घाटन कर दिया है. जानें वजह...

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2021 10:07 PM

Kanpur News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 28 दिसंबर को कानपुर दौरा है. पीएम कानपुर को करोड़ों की सौगात देंगे. साथ ही कई प्रोजेक्टों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. लोकार्पण समारोह में एक प्रोजेक्ट झक्करकट्टी समांतर पुल का भी है, जो कि 28 दिसम्बर को पीएम के हाथों लोकार्पण होना है, लेकिन कानपुर में जाम से त्रस्त जनता ने डेढ़ महीने में दो बार झक्करकट्टी समान्तर पुल का उद्धघाटन कर दिया है.

बता दें, करीब 2 माह पहले ही समान्तर पुल बनकर तैयार हो चुका है जो कि माननीयों के उद्धघाटन का इंतजार कर रहा है. एक बड़ा सवाल उठता है कि क्या माननीयों के उद्घाटन कार्यक्रम होना इतना आवश्यक होता है कि आम जनता कितनी भी परेशानी में पिसती रहे, जिम्मेदारों को कोई फर्क नहीं पड़ता है. ऐसा ही हाल कानपुर के नवनिर्मित झकरकटी समानांतर पुल का है जोकि लगभग 2 माह पहले तैयार हो चुका है, लेकिन प्रधानमंत्री के हाथों लोकार्पण के इंतजार में पुल को आम जनता के लिए खोला नहीं जा रहा है, जिससे पूरे दिन पुराने पुल पर जाम जैसी स्थिति बनी रहती है. इन्हीं परेशानियों से त्रस्त होकर आम जनता ने पुल के अंतिम छोर लगी बैरेकेटिंग को हटाकर खुद आवाजाही शुरू कर दी.

Also Read: Kanpur Metro: कानपुर मेट्रो का कार्य अंतिम चरण में, सीएमआरएस की अनुमति मिलने का इंतजार

इससे पहले भी इस पुल को आम राहगीर खोल चुके हैं, लेकिन लोकार्पण के इंतजार में पड़े इस पुल को बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया गया था.

Also Read: Kanpur Metro: कानपुर वासियों के लिए खुशखबरी, 29 दिसंबर से कर सकेंगे मेट्रो में सफर

रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर

Next Article

Exit mobile version