Gadar 2: अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म गदर 2 कुछ दिनों बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो जाएगी. इसमें सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. ट्रेलर जारी कर दिया गया है और अब मूवी का इंतजार है. सनी और अमीषा फिल्म के प्रमोशन में लगे हुऐ है. इस बीच एक्टर ने एक इंटरव्यू में नेपोटिज्म डिबेट पर बड़ी बात कह दी. उन्होंने कहा कि अगर कोई पिता अपने बच्चे के लिए कुछ करना चाहता है तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है.
नेपोटिज्म डिबेट सनी देओल ने कही ये बात
गदर 2 को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. फिल्म में सनी देओल तारा सिंह के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म में तारा सिंह और सकीना के बेटे जीते के रोल में उत्कर्ष शर्मा नजर आएंगे. आजतक को दिए इंटरव्यू में जब सनी से पूछा गया कि अगर उनके पिता धर्मेंद्र एक्टर नहीं होते तो वह क्या करते तो उन्होंने कहा, ”पता नहीं. जहां भी पापा होते जो कर रहे होते, मैं वही होता. सनी ने नेपोटिज्म डिबेट पर कहा, मुझे लगता है ये सब लोग फैलाते है जो फ्रस्ट्रेटेड है. और ये नहीं समझते की जो आदमी… कि अगर बाप अपने बेटे के लिए कर रहा है ना..कौन सी फैमिली है जो नहीं करता? और जो अपने बेटे के लिए करना चाहता है, तो उसमें बुरा क्या है? लेकिन कामयाब तो वो होगा जो खुद अपने आप…
मेरे पिता मुझे अभिनेता बनाने…
सनी देओल ने आगे कहा, “मेरे पिता मुझे अभिनेता बनाने के लिए राजी नहीं हो सके. मैं अपने बेटों को अभिनेता बनाने के बारे में नहीं सोच सकता… पापा इतने बड़े आइकन हैं और मैंने अपनी पहचान बनाई और मैं यहां हूं. मैं अपने पिता की तरह नहीं हूं, लेकिन हम काफी हद तक एक जैसे हैं.” बता दें कि धर्मेंद्र अपने जमाने के सफल और टॉप एक्टर्स में से एक थे. हाल ही में वो करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आए थे. फिल्म में उनके साथ जया बच्चन, शबाना आजमी जैसे कलाकार भी थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. मूवी 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
Also Read: Gadar 2 Vs OMG 2: सनी देओल या अक्षय कुमार, किसे मिली तगड़ी फीस? जानें एडवांस बुकिंग में कौन हुआ आगे
गदर 2 के प्रमोशन में लगे हुए हैं सनी देओल
सनी देओल और अमीषा पटेल फिल्म गदर 2 की रिलीज से पहले अटारी-वाघा बॉर्डर पर नजर आए. उनके साथ सिंगर उदित नारायण भी नजर आए. उदित ने गदर: एक प्रेम कथा का गाना मैं निकला गड्डी लेके और घर आजा परदेसी गाया. सनी और अमीषा पटेल दोनों ट्रैक पर थिरकते रहे. उनके आस-पास लोगों की भीड़ नजर आ रही है. इससे पहले सनी शनिवार को आशीर्वाद लेने के लिए अमृतसर के गोल्डन टेम्पल भी गए थे.
मनीष वाधवा ने अपने किरदार को लेकर कही ये बात
गदर 2 में पाकिस्तानी सेना के जनरल की भूमिका निभाने वाले मनीष वाधवा ने उनकी भूमिका की तैयारी में मदद करने के लिए पूरी टीम को धन्यवाद दिया. एक इंटरव्यू में मनीषने कहा, ”मेरे लिए तैयारी आसपास के सभी लोगों के मार्गदर्शन के रूप में आई. एक्शन दृश्यों में सनी देओल ने मेरा मार्गदर्शन किया, निर्देशक अनिल शर्मा ने भी. उन्होंने कहा कि, “शक्तिमान जी ने इतना अच्छा हिस्सा लिखा कि यह मेरे लिए आसान हो गया.” गदर 2 में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए, उन्होंने अपने किरदार को एक क्रूर आदमी के रूप में वर्णित किया और कहा, “वो पागल है.” हालांकि, इससे ज्यादा जानकारी उन्होंने देने से मना कर दिया.
ओएमजी 2 से गदर 2 की टक्कर
ओएमजी 2, सुपरहिट ओएमजी – ओह माय गॉड का अगला पार्ट है. मूवी 11 अगस्त को ही रिलीज हो रही है. अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम धर के साथ भी अभिनय कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन निर्देशक अमित राय ने किया है. हाल ही में इसका ‘ऊंची ऊंची वादी’ गाना रिलीज हुआ था. इससे पहले, ओएमजी 2 सुर्खियां बटोर रही थी क्योंकि ऐसी अफवाह थी कि फिल्म को केंद्रीय प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने रोक दिया है. हालांकि, अक्षय ने इन सभी अफवाहों को खारिज कर दिया था. उन्होंने पुष्टि की कि उनकी फिल्म 11 अगस्त, 2023 को योजना के अनुसार सिनेमाघरों में रिलीज होगी.