Begusarai News: अत्यंत ज्वलनशील तेल से भरा टैंकर मालगाड़ी के डिब्बे का पहिया टूटा, पायलट की मुश्तैदी से बड़ा हादसा टला
Begusarai News: पूर्व-मध्य रेलवे सोनपुर मंडल के बरौनी-बछवाड़ा रेलखंड पर बछवाड़ा जंक्शन के समीप अत्यंत ज्वलनशील नेफ्ता ऑयल (Naphtha Oil) से भरा टैंकर मालगाड़ी के डिब्बे का पहिया टूट गया और करीब दो सौ मीटर तक घिसटते हुए आगे बढ़ गई. हालांकि लोको पायलट की मुश्तैदी से बड़ा हादसा टल गया. घटना के बाद बछवाड़ा-बरौनी रेलखंड के परिचालन को बंद कर दिया गया.
Begusarai News: पूर्व-मध्य रेलवे सोनपुर मंडल के बरौनी-बछवाड़ा रेलखंड पर बछवाड़ा जंक्शन के समीप अत्यंत ज्वलनशील नेफ्ता ऑयल (Naphtha Oil) से भरा टैंकर मालगाड़ी के डिब्बे का पहिया टूट गया और करीब दो सौ मीटर तक घिसटते हुए आगे बढ़ गई. हालांकि लोको पायलट की मुश्तैदी से बड़ा हादसा टल गया. घटना के बाद बछवाड़ा-बरौनी रेलखंड के परिचालन को बंद कर दिया गया.
नेफ्ता ऑयल लोड असम के न्यू बोंगाइगांव से बहौली हरियाणा जा रही थी. इसी क्रम में सोनपुर मंडल के बरौनी-बछवाड़ा रेलखंड पर बछवाड़ा जंक्शन के समीप यह घटना बुधवार अहले सुबह घटी. मालगाड़ी के चालक ने रेल इंजन पर हद से ज्यादा लोड बढ़ता देख सूझबूझ का परिचय देते हुए गाड़ी का इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया. इसके बाद चालक एवं गार्ड ने मालगाड़ी के निरीक्षण के दौरान एक टैंकर का चक्का टूट हुआ देख हतप्रभ रह गये.
गार्ड ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर बछवाड़ा को दी . जांचोपरांत सहायक स्टेशन मास्टर ने ब्रेकडाउन की सूचना तत्क्षण ही सोनपुर कंट्रोल रूम को दी. सूचना मिलते ही पूर्व-मध्य रेलवे के अधिकारियों में अफरा तफरी मच गयी. घटना के बाद बछवाड़ा-बरौनी रेलखंड के परिचालन को बंद कर दिया गया. इसके बाद सोनपुर, बरौनी एवं समस्तीपुर के रेल अधिकारियों की टीम एक-एक कर बछवाड़ा जंक्शन पहुंचने लगी. रेलकर्मियों के द्वारा भारी मशक्कत के बाद लगभग साढ़े तीन घंटे से ठप पड़ी रेल परिचालन सेवा महज एक रेलखंड बछवाड़ा-समस्तीपुर के रूट का परिचालन चालू कराया गया.
एक ही लाइन से आप एवं डाउन लाइन की गाड़ियों का परिचालन कराना शुरू किया गया. वहीं बछवाड़ा-हाजीपुर रेलखंड का परिचालन शुरू कराये जाने के लिए रेल अधिकारियों की टीम लगी है. लिहाजा पिछले दस घंटों से इस रूट का परिचालन ठप पड़ा है. रेल अधिकारियों नें देर रात लगभग आठ बजे तक हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड का परिचालन शुरू कराने की संभावना व्यक्त की है.
परिचालन बाधित रहने से घंटों विलंब से चली गाड़ियां
रेल परिचालन बाधित रहने के कारण लालगढ़ एक्सप्रेस, अवध असम एक्सप्रेस, बांद्रा एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, कोलकाता मुजफ्फरपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस, हावड़ा काठगोदाम एक्सप्रेस, गोरखपुर हटिया मौर्य एक्सप्रेस सहित अन्य गाड़ियां घंटों विलंब से चली.
Posted By: Utpal kant