बेगूसराय में अनियंत्रित स्कार्पियो को ट्रक ने मारी टक्कर, चार की मौत, एक अन्य जख्मी

बेगूसराय: जिले के लाखो पुलिस चौकी अंतर्गत एक पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की रात्रि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर एक सड़क हादसे में एक स्कार्पियो कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गया. लाखो पुलिस चौकी प्रभारी संतोष कुमार शर्मा ने रविवार को बताया कि मृतकों में चिंकू कुमार राय (24), पंकज राय (34), संतोष राय (35) व बमबम महतो (24) शामिल हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2020 10:53 AM

बेगूसराय: जिले के लाखो पुलिस चौकी अंतर्गत एक पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की रात्रि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर एक सड़क हादसे में एक स्कार्पियो कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गया. लाखो पुलिस चौकी प्रभारी संतोष कुमार शर्मा ने रविवार को बताया कि मृतकों में चिंकू कुमार राय (24), पंकज राय (34), संतोष राय (35) व बमबम महतो (24) शामिल हैं.

स्कार्पियो अनियंत्रित होकर नवनिर्मित डिवाइडर से टकराई,पीछे से आ रही ट्रक ने मारी टक्कर

समाचार एजेंसी भाषा को उन्होंने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब ये सभी स्कॉर्पियो में सवार होकर मुफस्सिल थाना अंतर्गत कंकौल गांव से कासिमपुर लौट रहे थे. शर्मा ने बताया कि कासिमपुर लौटने के दौरान उक्त स्कार्पियो अनियंत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 के एक नवनिर्मित डिवाइडर से टकरा गयी जिसे पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. घटना में स्कार्पियो में सवार चार लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि एक अन्य यात्री कारी महतो गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

Also Read: सिलिंडर बुकिंग कराने के तरीके में बड़ा बदलाव, अगले माह से केवल इस तरह करा सकेंगे बुकिंग…
सभी शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया

संतोष कुमार ने बताया कि इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी महतो को इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सभी शवों का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version