Loading election data...

बेगूसराय में स्कूली बच्चों से भरी बोलेरो नदी में पलटी, चार बच्चे की हालत नाजुक

बिहार के बेगूसराय में शुक्रवार की सुबह एक स्कूली वाहन के बैंती नदी में पलट जाने के कारण 12 से अधिक बच्चे डूब गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2021 12:11 PM

बिहार के बेगूसराय में शुक्रवार की सुबह एक स्कूली वाहन के बैंती नदी में पलट जाने के कारण 12 से अधिक बच्चे डूब गए.स्थानीय लोगों के प्रयास से सभी बच्चों को किसी तरह बाहर निकाल कर प्राइवेट क्लीनिक में भर्ती कराया गया है, जहां कि चार बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है.घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा सतराजा मोड़ के समीप की है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मंडन मिश्र पब्लिक स्कूल संजात का बोलेरो चालक अकहा एवं गाड़ा गांव से 12-13 बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था.इसी बीच बैंती नदी के बांध पर चढ़ने के दौरान बोलेरो अनियंत्रित होकर नदी में पलट गया. शोर सुनते ही दौड़े स्थानीय लोगों ने काफी कोशिश के बाद किसी तरह से सभी बच्चों को पानी से बाहर निकाल कर निजी क्लीनिक में भर्ती कराया, जहां कि चार बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है.

दुर्घटना में घायल सभी बच्चे आसपास के गांव के आयुष, किशन, कोमल, कृष्णा, ऋषि, बिट्टू, आदर्श, रिचा, दर्पण, वैष्णवी, मनीष, काजल एवं आर्यन की उम्र 10 से 12 साल बताई जा रही है. इस घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है, घटना स्थल एवं अस्पताल में सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी हुई है. ड्राइवर मौके पर से फरार हो गया, लोगों का कहना है कि स्कूल संचालक द्वारा स्थाई चालक को नहीं रखकर रोज-रोज नए चालक को रखा जाता है, जिसके कारण यह हादसा हुआ.घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए हैं.

Next Article

Exit mobile version