बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में भीषण सड़क हादसा हो गया है. बहेड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के परोही कृषि फार्म पर मंगलवार सुबह ट्रैक्टर ट्रॉली और एक कैंटर के बीच टक्कर हो गई. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है मजदूर धान की रोपाई करने जा रहे थे. मगर, परोही कृषि फार्म के पास रेलवे क्रासिंग पर एक कैंटर (मिनी ट्रक) ने ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी. इससे देवरनिया थाना क्षेत्र के ननकौर गांव निवासी रहीस (35 वर्ष) और जिया उर्रहमान (38 वर्ष) की मौत हो गई.
इसके साथ ही गांव के फारूक, अब्दुल हसन और रहपुरा गांव निवासी जहीर गंभीर रूप से घायल हो गए. उनको इलाज के लिए बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने दोनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. इसमें एक की हालत काफी गंभीर है. हादसे के बाद मृतक परिवार में कोहराम मच गया. इसके साथ ही बड़ी संख्या में रिश्तेदार और गांव से लोगों की भीड़ जुट रही है.
देवरनिया से मजदूर बहेड़ी के परोही फार्म पर धान की रोपाई करने जा रहे थे. मजदूरों की ट्रॉली को कैंटर ने टक्कर मार दी. बताया जाता है कि ट्रैक्टर ट्रॉली के ड्राइवर ने काफी बचाने की कोशिश की. मगर, कैंटर के ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई थी. इससे हादसा हो गया.
बहेड़ी में रेलवे क्रासिंग पर हादसा होने के बाद वाहनों का लंबा जाम लग गया. हादसे की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर बहेड़ी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेजा. इसके साथ ही वाहनों का जाम खुलवाया, तब वाहनों का आवागमन शुरू हो सका.
Also Read: बरेली से कासगंज-आगरा का सफर 22 तक मुश्किल, एनईआर ने ब्लॉक के चलते 21 जून को ट्रेन की कैंसिल, जानें पूरी डिटेल
हादसे की सूचना मिलने के बाद एडीएम सिटी डॉ. आरडी पांडेय और एसपी सिटी राहुल भाटी निजी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घायलों का हालचाल लिया. इसके साथ ही घटना की जानकारी की. बहेड़ी कोतवाली इंस्पेक्टर से कार्रवाई के बारे में भी पूछा.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली