Jharkhand News: खूंटी में रोमन कैथोलिक के विश्वासियों ने बुधवार को मृतकों के स्मरण पर्व मनाया. इस अवसर पर विश्वासियों ने अपने मृत परिजनों को याद किया. उनके कब्र में जाकर मोमबत्ती, अगरबत्ती जलाया और फूल-माला से सजाया. उन्हें याद किया और उनकी मुक्ति के लिए प्रार्थना किया. इस अवसर पर आरसी महागिरजाघर में सुबह 5ः30 बजे फादर आईजैक खलखो और 7ः30 बजे फादर बिशु बेंजामिन ने पूजन विधि संपन्न किया. इसके बाद दोपहर के बाद तीन बजे बिशप विनय कंडुलना के अगुवाई में आरसी महागिरजाघर में मिस्सा किया गया. इसके बाद बिशप ने कब्र में जाकर आशीष दिया.
परमेश्वर पर विश्वास करने वाला पाता है अनंत जीवन
इस मौके पर बिशप विनय कंडुलना ने कहा कि परमेश्वर ने अपने इकलौते पुत्र को धरती पर भेजा. जो भी उसपर विश्वास करता है वह अनंत जीवन को प्राप्त करता है. कैथोलिक कलीसिया में स्वर्ग, नरक और सोदक अग्नि पर विश्वास किया जाता है. जो सोदक अग्नि में रहते हैं उनकी मुक्ति के लिए आज के दिन प्रार्थना किया जाता है.
प्रार्थना से ईश्वर सभी पाप को खत्म कर लोगों को बनाते हैं शुद्ध
उन्होंने कहा कि हमारे प्रार्थना की मदद से ईश्वर उनके सभी पाप को समाप्त कर शुद्ध बनाते हैं. जिससे वे अनंत जीवन को प्राप्त करते हैं. मृतकों के स्मरण पर्व के अवसर पर बुधवार को दिनभर अलग-अलग जगह में पूजन विधि संपन्न हुआ. बिरहू, कदमा, कमंता, तिरला, जोजोटोली, कटहलटोली, शांतिपूर में के कब्र में जाकर विश्वासियों ने प्रार्थना किया. मौके पर फादर बिशु बेंजामिन, फादर अनिल होरो, फादर बेनेदिक्त बारला, फादर हीरालाल, फादर विजय, फादर विमल, फादर जोसेफ सुरीन, काथलिक सभा अध्यक्ष फ्रांसिस जेवियर बोदरा समेत अन्य उपस्थित थे.