Bengal Weather Forecast : बंगाल की खाड़ी में बन रहा है एक और चक्रवात,कोलकाता का पारा पहुंचा 20 डिग्री पर

कोलकाता में आज आसमान साफ ​​रहेगा. रात का तापमान धीरे-धीरे कम होगा. अलीपुर मौसम विभाग की मानें तो सुबह-शाम हल्की सर्दी का अहसास हो रहा है, लेकिन दोपहर में हल्की गर्मी महसूस हो रही है. मौसम विभाग का संकेत है कि शुक्रवार से पारा थोड़ा और गिरेगा.

By Shinki Singh | November 22, 2023 1:42 PM

बंगाल की खाड़ी में कुछ दिनों में एक और निम्न दबाव बनेगा. निम्न दबाव के चक्रवात (Cyclone) में बदलने की संभावना है. क्योंकि इस समय बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में चक्रवात बनने की प्रवृत्ति रहती है. नवंबर के साथ ही दिसंबर के पहले पखवाड़े में दोनों समुद्रों में चक्रवात बनते हैं. हालांकि, केंद्रीय मौसम विभाग ने मंगलवार तक बंगाल की खाड़ी में किसी ‘सिस्टम’ के बनने के बारे में कुछ नहीं कहा.अलीपुर मौसम विभाग के निदेशक गणेश दास ने कहा कि अगर ऐसी कोई स्थिति उत्पन्न होती है, तो इसकी सूचना पहले ही दी जाएगी. बंगाल की खाड़ी में चक्रवात मिधिली ने पिछले शुक्रवार को बांग्लादेश के खेपुपारा बृजेश इलाके में दस्तक दी थी.


कोलकाता का पारा पहुंचा 20 डिग्री पर

कोलकाता में पारा फिर गिरकर 20 डिग्री पर पहुंच गया है. आज सुबह न्यूनतम तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस है. जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले कुछ दिनों में धीरे-धीरे सर्दी बढ़ने की संभावना है. लक्ष्मी पूजा के बाद से ही कोलकाता में ठंड का अहसास होने लगा है. कल कोलकाता में न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस था जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक है. कोलकाता में आज आसमान साफ ​​रहेगा. रात का तापमान धीरे-धीरे कम होगा. अलीपुर मौसम विभाग की मानें तो सुबह-शाम हल्की सर्दी का अहसास हो रहा है, लेकिन दोपहर में हल्की गर्मी महसूस हो रही है. मौसम विभाग का संकेत है कि शुक्रवार से पारा थोड़ा और गिरेगा.

Also Read: West Bengal Breaking News live : ममता बनर्जी को मिला ऑक्सफोर्ड वि.वि.का न्योता , दीदी ने दी स्वीकृति
दक्षिण बंगाल का तापमान

दक्षिण बंगाल में आसमान साफ ​​रहेगा. बादल साफ होने से दिन में थोड़ी गर्मी महसूस होगी. पश्चिमी जिलों में सर्दी का मिजाज कुछ ज्यादा रहेगा. पश्चिमी जिलों में पारा 15 डिग्री तक पहुंचेगा. पुरुलिया में पहले से ही तापमान 15 डिग्री सेल्सियस है. बांकुड़ा में भी पारा गिरकर 16 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. अगले चार दिनों के दौरान रात का न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिर सकता है. मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि सप्ताह के अंत तक पारा गिरेगा.

Also Read: BGBS 2023: ममता बनर्जी ने कहा, 212 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचेगी बंगाल की अर्थव्यवस्था, नयी नीतियों की घोषणा की

Next Article

Exit mobile version