14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में लाभुकों को PM अन्न योजना का नहीं मिल रहा लाभ, दो माह से है परेशान

धनबाद जिले के कई प्रखंडों में दो माह से प्रधानमंत्री मुफ्त गरीब अन्न योजना के राशन का वितरण नहीं हुआ है. यहां तक की लाल कार्डधारियों से हर वितरण में एक से दो किलो अनाज की कटौती की जा रही है. जिससे ग्रामीण परेशान है.

Dhanbad News: धनबाद जिले के कई प्रखंडों में दो माह से प्रधानमंत्री मुफ्त गरीब अन्न योजना के राशन का वितरण नहीं हुआ है. यहां तक की लाल कार्डधारियों से हर वितरण में एक से दो किलो अनाज की कटौती की जा रही है. 4 यूनिट पर मिलने वाले 20 किलो अनाज में एक किलो व 35 किलो पर डीलरों द्वारा लाभुको के आवंटन से 2-2 किलो तक राशन की कटौती की जा रही है. चीनी का लाभ तो मानो लाभुक भूल ही चुके है. ऐसे में इस बार गरीबों के घर दीपोत्सव कैसे मनेगा.

बाघमारा की 61 पंचायतों में लाल कार्डधारियों को नहीं मिलेगा राशन

बाघमारा प्रखंड के 61 पंचायतों में इस बार लाल कार्ड धारियों को दीपावली में भी प्रधानमंत्री के घोषणा के बावजूद प्रधानमंत्री मुक्त गरीब अन्न योजना की राशन नही मिलेगी. डीलरों का कहना है कि अभी तक दो माह का चावल नही मिला है, जब कि लाभुकों का आरोप है कि अधिकारियों के संरक्षण में डीलरों ने उक्त योजना के चावल की कालाबाजारी कर डाली है. दिवाली पर इस बार चीनी नही मिलेगी. वहीं प्रति यूनिट एक केजी गेहूं लाभुकों को मिल रहा है. लाभुको का आरोप है कि 4 यूनिट पर मिलने वाले 20 किलो चावल में डीलरों द्वारा एक किलो की कटौती की जाती है, जबकि 35 किलो पर डीलरों द्वारा लाभुको के आवंटन से 2 किलो चावल की कटौती की जा रही है.

इस बार नमक की होगी दिवाली : संदीप

बाघमारा के सदीप साव ने बताया कि चीनी की बात मत करें. इस बार हम गरीबों की दिवाली नमक की होगी. दो माह से योजना का चावल नही मिला. राशन पर एक-एक किलो की कटौती हो रही है.

Also Read: Double Murder Case: धनबाद के वासेपुर में हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझायी, 4 भाई गिरफ्तार
पीएम अन्न योजना का नहीं मिल रहा लाभ : राजेश

बाघमारा के ही राजेश गुप्ता ने बताया कि दो माह से पीएम अन्न योजना का लाभ यहां के लाभुकों को नही मिल रहा है. इस सरकार में चीनी की बात करना मजाक जैसा लगता है.

गोविंदपुर : दिवाली से पहले चीनी वितरण का दावा

गोविंदपुर प्रखंड में अक्टूबर माह का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का खाद्यान्न अभी तक अप्राप्त है. गोदाम में खाद्यान्न उपलब्ध होने के बाद डीलरों को वितरण किया जायेगा. तब ही उपभोक्ताओं को मिल सकेगा. वही प्रति किलो 1 रुपया के दर से राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम के तहत मिलने वाला चावल-गेहूं का वितरण चालू है. गोविंदपुर प्रखंड में पीला कार्ड अर्थात अंत्योदय अन्न योजना के लाभुकों को वितरण करने के लिए 84 क्विंटल चीनी का आवंटन किया गया है. डीलरों के द्वारा ड्राफ्ट नहीं लगाए जाने के कारण चीनी का वितरण नहीं किया जा सका है. गोविंदपुर प्रखंड के प्रभारी सहायक गोदाम प्रबंधक सुमित सिंह ने कहा कि दिवाली के पूर्व प्राप्त चीनी का वितरण लाभुकों के बीच कर दिया जाएगा. बुधवार को गोविंदपुर गोदाम में देखा कि चीनी गोदाम में है. सितंबर माह के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के चावल गेहूं को भी डीलरों के यहां भेजते हुए देखा गया.

तोपचांची प्रखंड : तीन माह से एक बार ही चीनी मिलती है

तोपचांची प्रखंड में कुल 103 पीडीएस दुकान हैं. उनमें से दो दुकान सस्पेंड हैं. दुकानों में समय पर राशन बंट रहा है. ग्रामीणों ने नाम नही छापे जाने के शर्त पर बताया कि पूरे यूनिट का चावल या गेहूं उठाने पर एक किलो राशन डीलर द्वारा कम दिया जाता है. चार किलो चावल एक किलो गेंहू दिया जाता है. हर तीन माह पर एक बार चीनी अंत्योदय वालों के लिए आती है. इस संबंध में बीडीओ सह प्रभारी एमओ राजेश एक्का ने कहा कि राशन की कटौती की लिखित शिकायत किसी लाभुक ने नहीं किया है.

बलियापुर की पीडीएस दुकानों में दो माह से चीनी का आवंटन नहीं हुआ

बलियापुर प्रखंड क्षेत्र में 99 जनवितरण प्रणाली के दुकान हैं. राज्य सरकार द्वारा ग्रीन कार्ड से दिए जाने वाले राशन पिछले अगस्त माह से बंद है. पीएमजी का राशन डीलर द्वारा सितंबर का उठाव किया जा रहा है. डीलरों का कहना है कि 2 माह पूर्व चीनी का वितरण हुआ था, इसके बाद से चीनी नहीं मिल पा रही है. रखितपुर गांव के एक कार्डधारी ने कहा कि डीलर द्वारा कम राशन दिया जाता है.

धनबाद प्रखंड : रसीद नहीं मिलने की शिकायत

धनबाद प्रखंड अंतर्गत पुटकी थाना क्षेत्र के सभी 8 पंचायत ( बरडुभी पंचायत को छोड़ ) में जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानों से राशन समय पर बांटा जा रहा है. बरडुभी पंचायत की पीडीएस दुकानों में अनियमित राशन बांटने की शिकायत मिल रही है. पंचायत के मुखिया मनोज कुमार सिंह द्वारा बुधवार को जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है. बुधवार को दिन के करीब एक बजे प्रभात खबर की टीम गोपीनाथडीह बाउरी टोला में संचालित राजन बाउरी की पीडीएस दुकान पहुंची तो वहां लाभुकों ने बताया कि राशन समय पर मिल रहा है. चीनी अब नहीं मिलती है. इधर प्रखंड की सभी पंचायतों के लाभुकों की एकस्वर में शिकायत मिली कि पीडीएस दुकानदार अंगूठा 2 – 3 बार लगाते हैं, लेकिन रसीद नही देते हैं.

टुंडी : भोजूडीह में अनाज नहीं देने की मिली शिकायत

टुंडी की कमारडीह पंचायत के भोजूडीह एवं हीरापुर के कार्डधारियों ने हीरापुर के जन वितरण दुकान मां अंजनि स्वयं सहायता समूह हीरापुर एवं संथाल विकास महिला स्वयं सहायता समूह दुबरापहाड़ी द्वारा पिछले कई माह से अनाज नही देने की शिकायत की है. इसकी शिकायत टुंडी अंचलाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी से पहले भी की है एवं मंगलवार को सरकार आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भी की. ग्रामीणों का आरोप था कि भोजूडीह के 230 कार्डधारी को कभी भी समय पर राशन नहीं दिया जाता है.

मुखिया जयनारायण मण्डल ने बताया कि एक माह पूर्व की गयी शिकायत पर सीओ ने ग्रामीणों को भरोसा दिया कि उनकी समस्याओं का 10 दिन के अंदर निबटारा कर दिया जायेगा, अन्यथा लाइसेंस निलंबित किया जायेगा. शिकायत करने वालों में क्रांति चंद्र, नुमान आलम, काशी नाथ महतो, रानी दत्त प्रमुख हैं. हीरापुर गांव के सुखदेव रजवार ने बताया कि दुबरपहाड़ी की दुकान से उन्हें कई महीने का अनाज बाकी है. उपमुखिया गिरधारी महतो, साधन डोम, मुरतेज, एनेतुल्ला, लखन भंडारी, राजेश तुरी, घनश्याम महतो, झरी तुरी, मुकुंद तुरी, मेहलाल महतो का आरोप है समय पर कभी अनाज नही मिलता है. अगर किसी को अनाज मिलता है तो 20 किलो में 2 किलो काट लिया जाता है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें